RANCHI,JHARKHAND#*अपराधियों की अभिलंब गिरफ्तारी हो नही तो भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर के द्वारा और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा* *बिरसा चौक पर डी पी ज्वेलर्स पर हुए डकैती और उसके संचालक पर हुए हमले के विरोध में*

 RANCHI,JHARKHAND#*अपराधियों की अभिलंब गिरफ्तारी हो नही तो भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर के द्वारा और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा* 

 *बिरसा चौक पर डी पी ज्वेलर्स पर हुए डकैती और उसके संचालक पर हुए हमले के विरोध में* 

आज भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर के द्वारा बिरसा चौक पर राज्य सरकार और मुख्यमंत्री के विरोध में  नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन और फिर राज्य सरकार का पुतला जलाया गया। 

इस मौके पर *शशांक राज* ने कहा कि अभी लगातार राज्य में अपराधी घटनाओं की वृद्धि हुई है । आज हर दिन अपराधी किसी न किसी अपराधी घटना को करने का काम करते हैं और खास करके राजधानी रांची  में बिरसा चौक में स्थित ज्वेलरी शोरूम डी पी ज्वेलर्स और उसके संचालक के  ऊपर आत्मघाती हमला किया ।  इसी को लेकर आज भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर के द्वारा सरकार के  विरोध प्रदर्शन किया गया । 


मौके पर *रोमित नारायण सिंह* ने कहा कि राज्य की स्थिति अंधेरी नगरी जैसे करने पर राज्य सरकार उतरी हुई है। अपराधी प्रतिदिन रांची में कहीं ना कहीं बड़ी अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते है इनका मनोबल इतना बड़ा हुवा है की अपराधियों के अंदर से प्रशासन का भय ही खतम हो चुका है। 2 दिन पहले डी पी ज्वेलर्स के यहां हुई डकैती की जो घटना है यह इसी का फल है, प्रतिष्ठान के इतने बगल में जगन्नाथपुर थाना है बगल में टी ओ पी है फिर भी अपराधी बेखौफ होकर इतनी बड़ी अपराधी घटना को अंजाम दिया। अपराधियों के अंदर से शासन का भय खतम हो चुका है , यह इसी का फल है लेकिन भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता जब तक राज्य में है तब तक राज्य को अंधेरी नगरी नहीं बनने दिया जाएगा। 


आज व्यापारियों का यह हाल है वह घर से निकलने में और अपने प्रतिष्ठान में जाने से भी डर रहे । व्यापारियों का इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं है ।  सारे व्यापारी का इस सरकार से भरोसा उठ चुका है और वह लोग भी लगातार सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर है । सभी कंफ्यूज है कि हम व्यापार करें या सरकार के विरोध में आंदोलन। प्रशासन 48 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी करे और उन पर सख्त करवाई किया करे ताकि अपराधियों के मन में न्याय और  कानून का भय हो सके नही तो युवा मोर्चा रांची महानगर सड़क पर उतरकर  विरोध प्रदर्शन और उग्र आंदोलन करेगा । 
इस मौके पर बीजेपी झारखंड प्रदेश कार्य समिति के सदस्य मुनचुन राय , संजय महतो,महानगर मंत्री गुड्डू सिंह , युवा मोर्चा रांची महानगर मंत्री साहित्य पवन , ऋषि कक्कड़, धर्मवीर सिंह , बबन कुमार, आशीष अग्रवाल , प्रिंस कुमार, पीयूष विजयवर्गीय, तरुण दास,  रौनक सिंह राजपूत , राहुल गुप्ता , प्रवीण कुमार , तुषार आरव , जोगिंदर महतो सहित बड़ी संख्या में युवा साथी शामिल हुए ।


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ