RANCHI,JHARKHAND#*कांग्रेस की सनांतन विरोधी मानसिकता* *किसी कीमत पर बर्दास्त नही की जाएगी* : *भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर*
कांग्रेस सांसद *राहुल गांधी* के द्वारा संसद में दिए गए सनातन विरोधी ,हिंदू विरोधी बयान को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर अध्यक्ष *रोमित नारायण सिंह* के नेतृत्व में राहुल गांधी के विरोध में नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन कर पुतला जलाया गया, लोगों काफी आक्रोश के साथ नारेबाजी करते हुए पुतला जलाने का काम किया । मौके पर हटिया विधायक *नवीन जायसवाल* ने कहा लगातार कांग्रेस अपने वोट बैंक के लिए हमेशा बहुत संख्यक समाज के विरोध में बातें करती है और उनके अंदर की मानसिकता उनके बयान से समझ में आती है कि कांग्रेस 100 करोड़ हिंदुओं को किस नजरिए से देखते हैं , उनके बारे में उनके मन में क्या विचार है उनके इस बयान से समझा जा सकता है । लेकिन हम उनको बताना चाहते हैं सनातनी जितना सहनशील है ,हिंदू जितना सहनशील है उसकी सहनशीलता को इस तरीके से बार-बार परखने का काम कांग्रेस और उसके सांसद नेता ना करें । आज हम सभी लोग उनके इसी आचरण के विरोध में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर पुतला जलाने का काम कर रहे हैं , खास करके आज का युवा राहुल गांधी के इस तरीके का बयान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा । मौके पर शशांक राज ने कहा आज सड़कों पर या जो जन आक्रोश आपको दिख रहा है युवाओं के अंदर जो कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी के लिए गुस्सा दिखाएं आप इसे समझ सकते हैं कि उसके द्वारा संसद के अंदर दिए गए उनके बयान को लेकर लोगों में कितना आक्रोश है। भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर के युवा किसी भी कीमत पर बहुत संख्यक समाज , हिंदू समाज के बारे में ऐसी बातों को और ऐसे विचार रखने वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं करेंगी, राहुल गांधी अभिलंब पूरे देश से सार्वजनिक रूप से 100 करोड़ हिंदुओं से माफी मांगे जिनके भावनाओं को अहित करने का काम उन्होंने किया नहीं तो भारतीय जनता पार्टी और युवा मोर्चा सदन से लेकर सड़क तक और भी उग्र आंदोलन करेगा राहुल गांधी को अभिलंब देश से समाज से माफी मांगनी होगी।इस कार्यक्रम में इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय विधायक समरी लाल भाजपा रांची महानगर अध्यक्ष वरुण साहू , सीमा पासवान,प्रदेश कार्य समिति सदस्य सतनारायण सिंह, के के गुप्ता, शोभा यादव, सुबोध सिंह गुड्डू,पूर्व विधायक रामकुमार , विजयवर्गीय, जीतू चरण राम ,महानगर महामंत्री बलराम, सिंह उपाध्यक्ष नीरज सिंह ,जितेंद्र वर्मा ,जितेंद्र सिंह पटेल ,सीमा सिंह, ललीत ओझा, संजय जायसवाल, सचिन साहू, ओमप्रकाश पांडे ,विकास रवि ,उमेश यादव, इंद्रजीत यादव ,कुंदन सिंह ,राहुल सिन्हा चंकी कार्यकर्ता शामिल हुए ।By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ