JAMSHEDPUR,JHARKHAND#विधायक सरयू राय की पहल पर जेम्को आजाद बस्ती में जुस्को बिजली देने के लिए तैयार, स्थल का जायजा लिया गया।

 JAMSHEDPUR,JHARKHAND#विधायक सरयू राय की पहल पर जेम्को आजाद बस्ती में जुस्को बिजली देने के लिए तैयार, स्थल का जायजा लिया गया।

जमशेदपुर, झारखंड।

 बीते रविवार को माननीय विधायक सरयू राय ने  जेम्को आजाद बस्ती का दौरा किया था।  जिसमे समाज के गण्मान्य लोगो उपस्थित थे और उन्होंने माननीय विधायक सरयू राय से जुस्को बिजली कनेक्शन क्षेत्र मे देने का आग्रह किया था।

 जिसमे विधायक सरयू राय जी के पहल पर आज बुधवार को जुस्को की बिजली टीम का भ्रमण जेम्को आजाद बस्ती स्थित बेल गढ्ढा मैदान मे पहला सब स्टेशन के लिए स्थान चयनित किया गया।


 जुस्को बिजली टीम ने जगह स्थल का मुआयना किया और दौ जगह स्थान चिन्हित किया गया सब स्टेशन निर्माण के लिए।

पहला स्थान - आजाद बस्ती बेल गढ्ढा में किया गया।

  दूसरा स्थान - मिश्रा बगान के तरफ‌ जेएमएम ऑफिस के पास। 

जिसमे विधायक निजी सचिव सुधीर कुमार ,नवीन कुमार, राममूर्ती , जसबीर सिंह, पिन्टू , रमेश कुमार, बबलू  एवं  बस्ती वासी मौजूद थे।



Report By Atif Khan (Jamshedpur, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ