RANCHI,JHARKHAND#राँची झील बचाओ अभियान समिति राँची के संग्रक्षक श्री राजीव रंजन मिश्रा ने राज्य सभा सांसद श्री दीपक प्रकाश जी राँची झील की समस्याओं से अवगत कराया।

RANCHI,JHARKHAND#राँची झील बचाओ अभियान समिति राँची के संग्रक्षक श्री राजीव रंजन मिश्रा ने राज्य सभा सांसद श्री दीपक प्रकाश जी राँची झील की समस्याओं से अवगत कराया।


रांची, झारखंड।

आज दिनांक 13/06/2024 को राँची झील बचाओ अभियान समिति राँची के संग्रक्षक श्री राजीव रंजन मिश्रा ने राज्य सभा सांसद श्री दीपक प्रकाश जी राँची झील की समस्याओं से अवगत कराया।

राज्यसभा सांसद श्री दीपक प्रकाश जी ने समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना एवं उपायुक्त राँची श्री राहुल कुमार सिन्हा जी को राँची झील को जल्द से जल्द साफ कराने की मांग की । 

श्री प्रकाश ने माननीय राज्यपाल जी से मिलने का समय मांग है  ताकि उनके नेतृत्व में समति के लोग राँची झील की दुर्दशा एव समस्याओं के बारे में बताए एवं समाधान की मांग कर सके ।

श्री प्रकाश ने उपायुक्त राँची को बताया कि राँची झील का पानी दूषित होने के कारण सड़ गया है एवं बदबू दे रहा है जिससे आस पड़ोस के लोगो , मारवाड़ी कॉलेज के छात्र छात्राओं एवं राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है ।

श्री मिश्रा ने बताया राज्य सभा सांसद श्री दीपक प्रकाश जी ने राँची नगर निगम प्रशाशक को राँची झील के दूषित पानी की जानकारी दी एवं प्लानिंग कर अभिलंब साफ सफाई कराने की कहा  ।

श्री प्रकाश ने कहा कि 2 किलोमीटर तक राँची झील के दूषित पानी के कारण आसपास के छेत्रो में बदबू , मलेरिया , डेंगू सहित अन्य बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है जिसके कारण आसपास के छेत्रो में महामारी भी फैल सकती है । श्री प्रकाश ने कहा कि अगर आसपास के छेत्रो में कोई महामारी फैलती है या जनता को कोई हानि पहुचती है यो राँची नगर निगम एवं जिला प्रशासन इसका जिम्मेदार होगा ।

श्री मिश्रा ने बताया कि समिति के द्वारा लगातार पिछले कई सालों से राँची झील की साफ सफाई की मांग को लेकर सत्याग्रह भी किया जा चुका है परंतु आज तक राँची झील की साफ सफाई नही हो सकी जो कि दुर्भाग्यपूर्ण बात है । 

राँची झील बचाओ अभियान समिति के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय से इस विषय को संज्ञान में लेकर राज्य सरकार एवं नगर निगम प्रशासन से अभिलंब राँची झील की साफ सफाई हेतु उचित कार्यवाही करने एवं राँची झील को बचाने के लिए उचित कदम उठाने का दिशा निर्देश दिए जाने की मांग की ।

श्री मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार एवं निगम प्रशासन के द्वारा अभिलंब रांची झील में  नाले के गंदे पानी के प्रवेश पे रोक लगाकर  साफ सफाई हेतु उचित करवाई कराई जाए नही तो समिति के द्वारा राँची झील के मुख्य घाट के समीप सत्याग्रह किया जाएगा ।


कार्यक्रम में लंकेश सिंह , मनीष मिश्रा , प्रभात रथ , रविन्द्र मिश्रा , इंदर सिंह , विशाल मिश्रा सहित दर्जनों समिति के सदस्य शामिल थे ।


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ