RANCHI,JHARKHAND#राँची झील बचाओ अभियान समिति राँची के संग्रक्षक श्री राजीव रंजन मिश्रा के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं राँची नगर निगम से राँची झील की साफ सफाई को लेकर सत्याग्रह किया गया ।

RANCHI,JHARKHAND#राँची झील बचाओ अभियान समिति राँची के संग्रक्षक श्री राजीव रंजन मिश्रा के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं राँची नगर निगम से राँची झील की साफ सफाई को लेकर सत्याग्रह किया गया ।


रांची, झारखंड।

आज दिनांक 14/06/2024 को राँची झील बचाओ अभियान समिति राँची के संग्रक्षक श्री राजीव रंजन मिश्रा के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं राँची नगर निगम से राँची झील की साफ सफाई को लेकर सत्याग्रह किया गया ।

सत्याग्रह में मुख्यरूप से श्री लंकेश सिंह , उपेंद्र रजक एवं श्याम नंदन जी उपस्थित थे ।

सत्याग्रह कार्यक्रम में आज राँची झील के आसपास के लोगो ने सैकड़ो की संख्या में भाग लिया ।

श्री मिश्रा ने बताया कि राँची झील का पानी दूषित होने के कारण सड़ गया है एवं बदबू दे रहा है जिससे आस पड़ोस के लोगो , मारवाड़ी कॉलेज के छात्र छात्राओं एवं राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है ।

श्री लंकेश सिंह ने कहा कि राँची झील के दूषित पानी का सैम्पल समिति के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय को भी दिया जाएगा ।राँची झील के दूषित पानी के कारण आसपास के छेत्रो में मलेरिया , डेंगू सहित अन्य बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है जिसके कारण आसपास के छेत्रो में महामारी भी फैल सकती है ।

श्री उपेंद्र रजक ने कहा कि समिति के द्वारा लगातार पिछले कई सालों से राँची झील की साफ सफाई की मांग को लेकर सत्याग्रह भी किया जा चुका है परंतु आज तक राँची झील की साफ सफाई नही हो सकी जो कि दुर्भाग्यपूर्ण बात है । 

राँची झील बचाओ अभियान समिति के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय से इस विषय को संज्ञान में लेकर राज्य सरकार एवं नगर निगम प्रशासन से अभिलंब राँची झील की साफ सफाई हेतु उचित कार्यवाही करने एवं राँची झील को बचाने के लिए उचित कदम उठाने का दिशा निर्देश दिए जाने की मांग की ।

श्री मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार एवं निगम प्रशासन के द्वारा अगले 48 घंटो में रांची झील में  साफ सफाई नही कराई गई तो आने वाले दिनों में आंदोलन में तेज़ी लायी जाएगी ।

सत्याग्रह कार्यक्रम में रंजीत पासवान , मो अकबर , जितेंद्र साहू , प्रदीप कुमार , पंकज पासवान , चंदन कुमार , अविनाश पासवान ,बीरू पासवान , अमन कुमार सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया एवं निगम प्रशासन एवं जिला प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन करने की अपील की ।


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ