LATEHAR,JHARKHAND#पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में एक सप्ताह का समर कैंप संपन्न।

 LATEHAR,JHARKHAND#पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में एक सप्ताह का समर कैंप संपन्न।


लातेहार, झारखंड।

 पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, लातेहार में बुधवार को आयोजित एक सप्ताह का समर कैंप संपन्न हो गया. समर कैंप के अंतिम दिन विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की अपील को ले कर पेंटिग व पोस्टर मेकिंग किया. मौके पर छात्र आदित्य राज, आध्या टैगोर, अमन कुमार व साक्षी प्रिया आदि ने आकर्षक पेंटिंग बनायी. विद्यालय के कला शिक्षक अनुराग ने छात्रों को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग के दुष्परिणामों से उन्हें अवगत कराया. उन्होने जल संरक्षण के प्रति छात्रों को जागरूक किया और कहा कि बिना जल के हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते हैं. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य पीके ठाकुर ने बताया कि गत पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस से विद्यालय में समर कैंप का आयोजन किया गया था. प्रत्येक दिन विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित कर बच्चों को पर्यावरण की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया गया. श्री कुमार ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए. इससे न सिर्फ धरती हरी भरी रहती है वरन पर्यावरण भी संतुलित होता है. असंतुलित पर्यावरण के कारण ही आज कहीं बाढ़ तो कहीं सूखा है. ग्लोबल वार्मिंग भी पर्यावरण के असंतुलित होने के कारण हुआ है.



Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ