RANCHI,JHARKHAND#पहली महिला पत्रकार सुधा सिन्हा की जयंती पर निशुल्क नेत्र जांच एवं रक्तदान शिविर एवं वृक्षारोपण किया गया।
वाईएमसीए कांटाटोली डीवीसी में 88 लोगों ने कराया आंखों की जांच और 15 यूनिट रक्तदान किया गया, 2 दर्जन फलदार पौधे भी लगाए गए ।
रांची, झारखंड।आज दिनांक 27 जून दिन गुरुवार 2024 को झारखंड की पहली महिला पत्रकार सह संपादक रही सुधा सिन्हा की जयंती पर सुधा और अरमान मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं इंडियन स्कूल का मार्शल आर्ट के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वाईएमसीए परिसर में फलदार पौधों के वृक्षारोपण से किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुधा और अरमान मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष शुभ नारायण दत्त ने बताया कि स्वर्गीय सुधा सिन्हा रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने को लेकर बेहद सक्रिय रहती थी। इसी कारण उनकी स्मृति में रक्तदान शिविर सच्ची श्रद्धांजलि होगी। रांची प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन ने अपने संबोधन में कहा, रक्तदान बेहद आवश्यक जिम्मेदारी है। समाज में हम सभी को कभी ना कभी किसी मरीज के लिए अपने परिवार या पड़ोस में खून की जरूरत पड़ती है। रक्तदान के द्वारा हम सही मानवता का परिचय देकर जीवन बचाने में अपनी भूमिका निभाते हैं।
महासचिव अमरकांत ने स्वयं भी रक्तदान किया एवं अपने संबोधन में रक्तदान को इंसानियत का सबसे मुख्य धर्म बताया। वाईएमसीए महासचिव चोन्हास कुजूर ने आधुनिक समय में बच्चों में आंखों की रोशनी की कमी को बेहद चिंताजनक बताया और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया। इंडियन स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स (इस्मा) निदेशक डॉ विमल आनंद नाग ने बदलते जलवायु परिवर्तन और भीषण गर्मी के लिए वृक्षों की कमी पर ध्यान देकर पौधे ज्यादा से ज्यादा लगाने की बात बताई। समाजसेवी प्रणव कुमार बब्बू ने अपने जीवन काल में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उसे संरक्षित कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देने की बात कही।आज इस अवसर पर कार्यक्रम में मंच संचालन मोहम्मद मिनहाज एवं धन्यवाद ज्ञापन गुलाम जावेद ने किया। कार्यक्रम के आयोजन सह प्रबंधन में रक्तदान एवं वृक्षारोपण कर मनोज श्रीवास्तव की प्रमुख भूमिका रही।
आज इस कार्यक्रम में रांची सदर अस्पताल मेडिकल टीम एवं एएसजी आई हॉस्पिटल निशुल्क नेत्र जांच एवं रक्तदान में सराहनीय सहयोग किया।
इस अवसर पर कमल किशोर कच्छप, विजय दत्त पिंटू, नौशाद, अधिवक्ता अखौरी उत्तम कुमार, अमरजीत सिन्हा, शेखर, राहुल सिंह, वाईएमसीए कांटाटोली डीवीसी सचिव आशीष टोप्पो, डॉ. इमरान, डॉ. अनिता, झारखंड जमीयतुल कुरैश पंचायत के मुजीब कुरैशी, सुधांशु सुमन, मुकेश कुमार शर्मा, अनिल शर्मा, सोनी तिग्गा, वाईएमसीए स्कूल की प्राचार्या एवं अन्य शिक्षिकाएं समेत अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ