JAMSHEDPUR,JHARKHAND#झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रांची के निदेश अनुसार जिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय चाकुलिया के स्तर से आज बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण पर एकदिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया!
जमशेदपुर, झारखंड।
झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रांची के निदेश अनुसार जिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय चाकुलिया के स्तर से आज बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण पर एकदिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया
कार्यशाला का आयोजन मणिपाल टाटा मेडिकल कॉलेज के प्रशाल में किया गयाकार्यशाला में सभी मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के प्राचार्य जिले के सभी उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक जिला समाज कल्याण से जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी बाल संरक्षण इकाई से रिसोर्स पर्सन सदस्य जिला शिक्षा अधीक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं कोल्हान प्रमंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक ने भी भाग लिया
विद्यालय एवं अन्य हिट धारकों के लगभग 300 प्रतिभागियों की उपस्थिति रही
कार्यशाला में बाल अधिकारों एवं उनके संरक्षण पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया
तकनीकी सत्र में मिरेकल फाउंडेशन के श्री विष्णु दत्त पांडे के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई
साथ ही श्री सुनील प्रसाद एवं श्री शर्मा के द्वारा जेजे एक्ट पोक्सो एक्ट बाल विवाह निषेध अधिनियम मिशन वात्सल्य पर विस्तृत जानकारी दी गई
डाइट चाकुलिया के द्वारा विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया
जिला शिक्षा अधीक्षक के स्तर से शिक्षा अधिकार अधिनियम की विस्तृत जानकारी दी गई
कार्यशाला में निजी विद्यालयों के प्राचार्य के द्वारा भी विचार विमर्श में हिस्सा लिया गया
सभी से अनुरोध किया गया कि बाल अधिकारों के प्रति संवेदनशील रहै और कहीं भी बाल अधिकारों के उल्लंघन का मामला आता है तो उसे तुरंत प्रकाश में लाये एवं संबंधित बाल संरक्षण इकाई CWC को तुरंत सूचना दें
चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 एवं हेल्पलाइन नंबर 112 के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई
अंत में सभी विद्यालयों से अनुरोध किया गया कि इस वर्ष पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाए
Report By Atif Khan (Jamshedpur, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ