JAMSHEDPUR,JHARKHAND#छात्रों ने कोल्हान यूनिवर्सिटी के पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
जमशेदपुर, झारखंड।आज 27 जून को कोल्हान यूनिवर्सिटी के अधीन स्नातक तीन वर्षीय सेशन के विभिन्न कोर्स के हानर्स छात्र छात्राओं के बीच साल 2021 - 24 मे नुकसान होने का डर समाया हुआ है । विभिन्न कालेजों के अध्यनरत छात्रों ने समाजसेवी डा . अफरोज शकील के नेतृत्व मे अपनी मांगों के समर्थन मे मांग पत्र यूनिवर्सिटी व पदाधिकारी को सौंपा । मांग पत्र मे कहा गया है कि 2021 - 24 सेशन के छात्रों का फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा जुलाई माह मे प्रस्तावित है परन्तु सैकड़ों की तादाद मे छात्र का 2nd , 3rd और 4th सेमेस्टर मे एक और दो पेपर मे अनुत्तीर्ण हैं परन्तु आज तक यूनिवर्सिटी ने अनुत्तीर्ण छात्रों के ऊपर ध्यान नही दिया एवं उनकी आज तक परीक्षा नही ली गयी , जिससे उनका साल बर्बाद होने का डर सता रहा है । छात्रों ने यूनिवर्सिटी से मांग की है कि जल्द से जल्द उक्त सेमेस्टर की परीक्षा ली जाए जिससे हमारा साल बर्बाद ना हो। मालून हो कि केन्द्र द्वारा नेशनल एजुकेशन पालिसी के तहत चार वर्षीय स्नातक हानर्स शुरू कर दिया गया है । जिससे उक्त छात्र पुराने सेशन होने के कारण नई निति के तेहत उनकी परीक्षा यूनिवर्सिटी नही ले रहा है जिससे छात्र आक्रोश मे है ।डा . अफरोज शकील ने कहा कि यूनिवर्सिटी स्पेशल परीक्षा जल्द से जल्द नही लेती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी यूनिवर्सिटी पदाधिकारियों पर होगी । उन्होंने कहा कि जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता से मिल कर समस्या का समाधान करने की बात करेगा । मांग पत्र सोंपने वालों मे मुख्य रूप से रंजीत , मुकेश, इरफान, अर्जुन टुड्डू , अनूप कुमार, खालिद , अयान अंसारी शामिल थे ।
Report By Atif Khan (Jamshedpur, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ