LATEHAR,JHARKHAND#बरकाकाना-बरवाडीह सीआईसी सेक्शन पर 24 घंटे में ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत.!
लातेहार, झारखंड।बरकाकाना-बरवाडीह सीआईसी सेक्शन पर बीते 24 घंटे में ट्रेन के चपेट में आने से दो लोगों की अलग अलग जगहों पर हुईं मौत। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात टोरी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर दो पर घटी एक युवक घटना, खड़ी मालगाड़ी के नीचे से पटरी पार कर रहा था युवक तभी मालगाड़ी चलने लगी पहिये के नीचे आ जाने से युवक के शरीर का निचला हिस्सा बुरी तरह से जख्मी हो गया। आरपीएफ के जवानों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचाया चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अरुण कुमार साव के रूप में की गयी है
वहीं दूसरी घटना शनिवार सुबह लातेहार थाना क्षेत्र के भुसुर गांव निवासी गजेंद्र यादव पुत्र मोती यादव उम्र 17 वर्ष का शव चेटर रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 196/19-21 के समीप रेलवे लाइन से बरामद किया गया शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त था. इधर चंदवा पुलिस द्वारा सूचना के बाद बल्ड डोनर्स के जिला सह सयोजक नवनीत कुमार और प्रदेश महा सभा के यादव महासभा जिला लातेहार अध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने अपने निजीसहयोग से लातेहार पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद खुद सदर अस्पताल पहुंचे। इधर लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम को जब इस बात की जानकारी मिली तो तुरंत लातेहार सदर अस्पताल आकर पीड़ित के परिजनों से मिले और हर संभव मदद करने की बात कही।इधर यादव महासभा जिला लातेहार अध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने विधायक से शिकायत किया की अस्पताल से निशुल्क चलने वाली गाड़ी पैसे की मांग करते हुए पेट्रोल लिया। इस पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए करवाई करने की बात कहीं । मौके पर कांग्रेस के चतरा प्रत्याशी के प्रबल उम्मीदवार पंकज तिवारी, लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम,नवनीत कुमार, सुशील कुमार यादव,विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार,दीपक कुमार, डॉक्टर अखिलेशवर प्रसाद इत्यादि मौजूद थे।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
Related Link --
0 टिप्पणियाँ