PATNA,BIHAR#आज 10 मार्च 2024 रविवार को राम नवमी के शुभ अवसर पर आने वाली 17 अप्रैल बुधवार 2024 को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के 46 वाँ शोभायात्रा के पावन अवसर पर तैयारी हेतु आज दूसरी आम सभा मच्छरहट्टा स्थित कार्यालय में किया गया.!

PATNA,BIHAR#आज 10 मार्च 2024 रविवार को राम नवमी के शुभ अवसर पर  आने वाली 17 अप्रैल बुधवार 2024 को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के 46 वाँ शोभायात्रा  के पावन अवसर पर  तैयारी हेतु आज दूसरी आम सभा मच्छरहट्टा स्थित कार्यालय में किया गया.!

आज 10 मार्च 2024 रविवार को राम नबमी के शुभ अबसर पर  आने वाली 17 अप्रैल बुधवार 2024 को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के 46 वाँ शोभायात्रा  के पाबन अवसर पर  तैयारी हेतु आज दूसरी आम सभा मच्छरहट्टा स्थित कार्यालय में पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय रामचन्द्र चन्द्रबंशी जी के आबास पर श्री राजेश कुमार चन्द्रबंशी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ,,संचालन समिति के महामंत्री श्री मुरारी राय ने किया*

 *सबसे पहले प्रभु श्री राम जी के पूजा अर्चना के साथ विधिवत शुरूआत किया गया उसके बाद  अध्यक्ष श्री राजेश कुमार चंद्रवंशी नई पदाधिकारियों के नाम का चयन किया गया* 

*उपाध्यक्ष: श्री नरेन्द्र कुमार,, श्री प्रभाकर मिश्र,, श्री चुन्नु चंद्रवंशी,, प्रोफेसर अरुण कुमार श्री सुजीत सिंह कुशवाहा,,*

*महामंत्री:श्री मुरारी राय*

*मंत्री: श्री विनय कुमार बिट्टू,, श्री सुधीर कुमार कसेरा,, श्री श्रवण कुमार चंद्रवंशी,, शंकर कुमार महतो, कीर्ति यादव,, बिनित नारायन सिंह, संतोष कुमार चौरासिया*

*कोषाध्यक्ष: श्री संतोष कुमार सोनू*

*मीडिया प्रभारी: श्री बाबु भाई*

*कार्यालय मंत्री: गौरव कुमार*

*सोशल मीडिया प्रभारी: श्री मुन्ना सरकार*

*फोटोग्राफर: श्री गौरव कुमार सिंह एवं उनको जिम्मेदारी सौंपी गई साथ ही सदस्यों को शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए कुछ बिन्दुओं पर चिन्तन किया गया है..*

*2. अपने आस पास समाज में प्रतिष्ठित व्यक्ति जो समिति के संरक्षक एवं कार्य समिति के सदस्य बनने के इच्छुक हो उन प्रमुख भक्त पदाधिकारियों से संपर्क करें*।।

*3.समिति में ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को कैसे जोड़ा जाय उस प्रमुख विषय पर जोर दिया गया साथ ही जो सदस्य समिति के द्वारा बनाया गया उनको रामदेव महतो सभागार मे सम्मानित के साथ ही शोभायात्रा में शामिल होने के लिए आग्रह किया गया,सदस्यता अभियान के तहत हर वार्ड में  सक्रिय सदस्य को जोड़ दिया गया।।*

*सभी राम भक्त के प्रयास एवं समर्पण भाव से ही शोभा यात्रा को भव्य और एतिहासिक बनाया जा सकता है.*

 *इस बार सभी पदाधिकारी स्थानीय जनता के बीच छोटा छोटा टोली बनाकर  शोभायात्रा में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र देने के लिए पदाधिकारीयों को जिम्मेदारी सौंपा गया साथ ही इस बार और ज्यादा से ज्यादा सद्यस्य को जोड़ने पर बल दिया गया।।*

*आज की इस महत्तवपूर्ण बैठक में  श्री राम जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष राजेश चन्द्रबंशी,, नरेन्द्र कुमार,,मुरारी राय,,चुन्नू चन्द्रबंशी,,बिनय कुमार बिट्टू,,बाबु भाई ,, श्रबन चन्द्रबंशी,, कीर्ति यादव,,अजय यादव,,शंकर मेहता,,गिरजा प्रसाद,, मुन्ना सरकार,, विजय राज,,केदार राय,, सुरेंद्र पांडेय,, नैयर इकबाल,यश राज,,अजय कुमार ,, पुरषोत्तम यादव,,भरत प्रसाद चंद्रबंशी,,कैलाश कुमार,, सतेंद्र कुमार,, छोटू गिरि,, प्रदीप काश, लक्षण चंद्रवंशी, हरेंद्र कुमार,, विशाल राउत,, अरविन्द कुमार,, धर्मेंद्र पटेल,,आशीष चंद्रवंशी,, गुड्डू कुमार गोस्वामी,, शंकर गुप्ता ,, राहुल कुमार,, राहुल कुमार पटेल,, संजय मालाकार,, चंद्रिका सिंह मुखिया,, संजय कुमार अम्वस्ट,, राजू गोप,, संजय कुमार सिन्हा एवं बहुत सारे सक्रिय सद्यस्य  शामिल हुए*।।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ