RANCHI,JHARKHAND#आज साल 2024 के प्रथम दिन जोड़ा मंदिर परिवार ओझा मार्केट की मातृ शक्ति के द्वारा अयोध्या श्री राम मंदिर से आए हुए पूजित अक्षत, चित्र और निमंत्रण पत्र घर घर वितरण का शुभारंभ किया गया।
रांची, झारखंड।
आज 2024 के पहले दिन जोड़ा मंदिर परिवार ओझा मार्केट की मातृ शक्ति के द्वारा अयोध्या श्री राम मंदिर से आए हुए पूजित अक्षत, चित्र और निमंत्रण पत्र घर घर वितरण का शुभारंभ किया गया। इस शुभ कार्य में समाजसेवी नीतू सिंह, गीता सिंह, रीता सिन्हा, रेणु सिंह, गीता देवी, शिव देवी, अनिता देवी, चंद्रकांती देवी, मालती सिन्हा, लाडली सिंह मातृ शक्ति का विशेष योगदान रहा।By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ