CHANDANKIYARI/CHAS,JHARKHAND#झारखण्ड सरकार के शिक्षा मंत्री टाईगर जगन्नाथ महतो के 56 वीं जन्म जयन्ती चास के आई टी आई फोर लेन मोड़ में मनाया गया !
चन्दनकियारी/ चास, बोकारो, झारखंड।महापुरुषों कि सम्मान में भूमिहर ब्राह्मण एकता मंच व जेबीएसएस के संयुक्त त्तत्वाधान में झारखण्ड आन्दोलन के अग्रदूत सह झारखण्ड सरकार के शिक्षा मंत्री टाईगर जगन्नाथ महतो के 56 वीं जन्म जयन्ती के अवसर पर चास के आई टी आई फोर लेन मोड़ में उनके चित्र पटट् पर श्रद्धा पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी । अध्यक्षता मंच के प्रदेश अध्यक्ष समरेश सिंह चौधरी व संचालन JBSS के अध्यक्ष निमाई महतो ने किया। वहीं हरदयाल बाबू विकास मंच के संस्थापक सह अध्यक्ष जगन्नाथ रजवार ने कहा कि झारखण्ड अलग राज्य के अग्रदूत सह झारखण्ड सरकार के शिक्षा मंत्री टाईगर जगन्नाथ महतो अपने सामाजिक व राजनीतिक मुल्यों को जनताओं के प्रति समर्पित थे।विधायक जीत के बाद कभी हारे ही नहीं ऐसे महापुरुषों विचारों का आत्मसात करने की जरुरत है। मौके पर सुभाष चंद्र महतो ,भागीरथ गोराँई , रामु महतो , रूपेश महथा , दिलीप रजवार ,अशोक महतो,आलोक महतो , निमाई गोराई, दीनबंधु महतो ,आदि शामिल हुए।
Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ