CHANDANKIYARI,JHARKHAND#शाइनिंग स्टार ग्रुप का 12वीं सामान्य ज्ञान सह प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का होगा आयोजन , परिक्षा केन्द्र दिल्ली सेंट्रल स्कूल, पर्वतपुर को बनाया गया ।

CHANDANKIYARI,JHARKHAND#शाइनिंग स्टार ग्रुप का 12वीं सामान्य ज्ञान सह प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का होगा आयोजन , परिक्षा केन्द्र दिल्ली सेंट्रल स्कूल, पर्वतपुर को बनाया गया ।

चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड।

 शाइनिंग स्टार ग्रुप प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 12वीं सामान्य ज्ञान सह प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 2024 का आयोजन करने जा रही है। जिसका एग्जाम सेंटर धनबाद और बोकारो जिला में रखा गया है। बोकारो मे एकमात्र एग्जाम सेंटर दिल्ली सेंट्रल स्कूल, पर्वतपुर में है। परीक्षा की तिथि - 28 जनवरी 2024 (दिन रविवार) को निर्धारित की गई है। परिक्षा तीन विषयों में लिया जाएगा गणित , विज्ञान , सामान्य ज्ञान से प्रश्न पुंछा जाएगा । परिक्षा परिणाम 14 फरवरी 2024 ( दिन  बुधवार)को शाइनिंग स्टार ग्रुप के कार्यालय एमजीएम पब्लिक स्कूल चरकिटांड़ महुदा, धनबाद में जारी किया जाएगा।


जिसमें परीक्षा देने वाले बच्चों एवं अभिभावक में खुशी का माहौल है साथ ही साथ विद्यालय परिवार ने भी खुशी जाहिर किया | दिल्ली सेंट्रल स्कूल के डायरेक्टर गौतम महतो को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया । डायरेक्टर गौतम महतो ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बहुत जल्द एग्जाम का फॉर्म विद्यालय कार्यालय उपलब्ध करा दी जाएगी, एकेडमिक डायरेक्टर महेंद्र कुमार एवं सेक्रेटरी इंद्रजीत महतो ने शाईनिंग स्टार्स ग्रुप के सदस्यों को धन्यवाद यापन किया।



Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ