CHANDANKIYARI,JHARKHAND#स्वर्ण पदक विजेता सपना कुमारी को सोल एव पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया जेबीकेएसएस के सदस्यों ने.!

CHANDANKIYARI,JHARKHAND#स्वर्ण पदक विजेता सपना कुमारी को सोल एव पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया जेबीकेएसएस के सदस्यों ने.!

चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड।

भुवनेश्वर में आयोजित 13 वीं ऑल इंडिया  ओपन कराटे चैंपियनशिप 2023 में चास प्रखण्ड के बाधाडीह निवासी किसान मनी महतो के 13 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी ने झारखण्ड राज्य के एक मात्र खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने गाँव समेत पुरे राज्य का नाम रोशन किया.


जीत खुशी की खबर सुनकर जेबीकेएसएस के सक्रिय सदस्य सामूहिक रुप से सुश्री कुमारी की पैतृक गांव बाधाडीह पहुँच कर पुष्प गुच्छ से भेंट कर उज्जवल भविष्य की शुभकानाऐं दी. मौके पर सरोज कुमारी , जगन्नाथ रजवार , रामु महतो , भागीरथ गोराँई , मिथिलेश महतो , राकेश महतो  , अर्जुन रजवार , सुशील महतो , सागर गोराँई , दिलीप महतो , अनिल महतो , दिपक कुमार , आदी शामिल हुए।



Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ