CHANDANKIYARI,JHARKHAND#स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता पर सीधा हमला चिन्ताजनक : जगन्नाथ ..!
चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड।
झारखण्डी भाषा खतियान संचर्ष समिति चन्दनकियारी इकाई के संयोजक जगन्नाथ रजवार ने कहा कि प्रेस स्वतन्त्रता पर किसी भी प्रकार का हमला बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अगर पत्रकारिता से जुड़े लोग ही असुरक्षित होंगे तो आम जन क्या उम्मीद कर सकता है. कानुन व्यवस्था पर प्रशासन की पकड़ कमजोर होने का प्रमाण है. सरकार इसे गंभीरता से हस्तक्षेप कर त्वरित करवाई कर ऐसे दुष्सासी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाऐ.
Report By Mahendra Mahato ( Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ