ROURKELA,ODISHA#रेलवे की जमीन पर किसकी इजाजत से हो रहा निजी निर्माण कार्य ?
राउरकेला, ओडिशा !रेल नगरी बंडामुंडा़ में रेलवे प्रसाशन के सख्त कार्यवाही के वावजूद निजी लोगों द्वारा रेलवे प्रशासन की अनुमति के बिना निर्माण कार्य धड़ल्ले से किया जाना कई तरह के प्रश्न खड़े कर रहा है।
रेलवे पुलिस बल और रेलवे कार्य निरीक्षक द्वारा कई बार रेलवे की जमीन पर किया जा रहा नीजी तथा व्यक्तिगत निर्माण कार्य को ध्वस्त किया गया और समय समय पर ऐसे निर्माण कार्य होने से रोका गया। अर्ध निर्मित मकानो को ढहाया गया। पर निर्माण कार्य रूकने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना कहीं ना कहिं निर्माण कार्य किया जा रहा है। कई बार ऐसी खबरें भी सुनने को मिलती है कि ठेकेदारों के साथ संबंधित विभाग की मिलीभगत से मिली ऐसे कार्यो को अंजाम दिया जाता है पर कई बार संबंधित बिभाग, रेलवे कार्य निरीक्षक, रेलवे पुलिस बल द्वारा निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार एवं निजी व्यक्तियों पर किया जाने वाला कार्यवाही, मकान मालिको को रेलवे विभाग से भेजा गया नोटिस इस बात की ओर इशारा करता है कि समय समय पर रेलवे विभाग द्वारा ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही किया गया।
सच्चाई क्या है, यह जाँच का विषय है। बंडामुंडा़ से जो तस्वीरे सामने आ रही है,इन तस्वीरो से एक ही बात सामने आती है कि चाहे जैसे भी हो, रेलवे प्रशासन के नाक के नीचे रेलवे की भूमि पर निजी निर्माण कार्य बदस्तूर जारी है।
Report By Rajiv Kushbaha (Rourkela, Odisha)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ