CHANDANKIYARI,JHARKHAND#झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति कि पुण्डरू पंचायत में हुई बैठक जुटे सैकड़ों लोग .!
चन्दनकियारी प्रखंड अंतर्गत पुण्डरू पंचायत में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति चन्दनकियारी ईकाई की पंचायत स्तरीय बैठक रविवार को पुण्डरु पंचायत के मड़प थान पुण्डरु में हुई। इस अवसर पर संगठन का विस्तार एवं संगठन की मजबूती पर बल दिया गया। बैठक का अध्यक्षता झारखण्ड आन्दोलनकारी रामपद मिस्त्री व संचालन शिशुपाल महतो ने किया, समिति के चन्दनकियारी ईकाई के संयोजक जगन्नाथ रजवार ने कहा कि चन्दनकियारी व चास के रैयतों को 2011 से लागातार तुर्टिपुर्ण सर्वे सेटेलमेंट का खतियान थोंपीं जा रही है। वैसे तुर्टिपुर्ण सर्वे रद्द करवाने के बजाय रैयतों का मानसिक व आर्थिक दोहन जारी रखने के लिए तुर्टिपुर्ण खतियान व नक्सा संशोधन तथा सेटेलाईट के माध्यम से मापी करवाने के नाम पर स्थानीय प्रतिनिधि व पुर्व प्रतिनिधि सिर्फ व सिर्फ अश्वसन देकर हिंसा का आमन्त्रण दे रहे हैं।वैसे राजनीतिक दलों को झारखण्ड से उखाड़ फेंकने कि जरुरत है। मौके पर मनपुरण महतो , अर्जुन रजवार , बिरु महतो , सूर्यकान्त रजवार , अरुण महतो , धनंजय रजवार , कनिलाल दशौंधी , बलराम तिवारी , मानिक महतो , अशोक महतो , शरीफ अंसारी , बैकुंठ महतो , राजेश कुमार महतो , जनार्दन तिवारी , बलदेव दास , युधिष्ठिर कुम्भकार , देव शंकर महतो , कमल किशोर दास , भक्तिपद महतो , रंजीत दास आदी शामिल हुए।
Report By Mahendra Mahato Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ