CHANDANKIYARI,JHARKHAND#झारखण्ड आन्दोलनकारी स्वर्गीय पानुलाल महतो के 13 वीं पुण्यतिथि बिजुलिया मोड़ में मनाया गया .!

CHANDANKIYARI,JHARKHAND#झारखण्ड आन्दोलनकारी स्वर्गीय पानुलाल महतो के 13 वीं पुण्यतिथि बिजुलिया मोड़ में मनाया गया .!

चन्दनकियारी, बोकारो, झारखंड ।

 झारखण्ड आन्दोलनकारी स्वर्गीय पानुलाल महतो के 13 वीं पुण्यतिथि पर जेबीकेएसएस चन्दनकियारी ईकाई की और से पानुलाल महतो पथ बिजुलिया मोड़ पर श्रद्धांजलि  कार्यक्रम आयोजित कर उनके चित्र पर श्रद्धा पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी.अध्यक्षता पटल चन्द्र महतो व संचालन अमित महतो ने किया. वहीं समिति के चन्दनकियारी ईकाई के संयोजक जगन्नाथ रजवार ने कहा कि स्वर्गीय महतो अपने जीवन के अंतिम सांस तक अपने जीवन मुल्यों को समाज के प्रति समर्पित कर समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए संघर्षरत थे। स्थानीय जन प्रतिनिधि व सरकार से मांग करते हैं की उनकी स्मृति में जन उद्धघोषित पानुलाल महतो पथ पर तोरणद्वार निर्माण किया जाय. मौके पर झाबुलाल महतो , रामविलास महतो , गणेश रजवार , दिनेश महतो , दिलीप महतो , जितेन्द्र महतो , भुवनेश्वर गोप आदी शामिल हुए।



Report By Mahendra Mahato Chandankiyari, Bokaro Jharkhand

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ