RANCHI,JHARKHAND#HMBP गेट के बाहर जनता मजदूरी यूनियन के जनरल सेक्रेटरी एस जे मुखर्जी और HEC श्रमिक संघ के अध्यक्ष सनी सिंह के अगुवाई में एचएमबीपी के तमाम एंप्लॉय और कैजुअल वर्कों ने जमकर नारेबाजी की और प्रबंधन से अपील की।
रांची, झारखंड।आज दिनांक 20/12/2023 को 10:30 बजे HMBP गेट के बाहर जनता मजदूरी यूनियन के जनरल सेक्रेटरी एस जे मुखर्जी और HEC श्रमिक संघ के अध्यक्ष सनी सिंह के अगुवाई में एचएमबीपी के तमाम एंप्लॉय और कैजुअल वर्कों ने जमकर नारेबाजी किया और प्रबंधन से अपील किया गया कि जल्द से जल्द कैजुअल वर्कर का टेंडर निकला जाए, प्रबंधक को यह समझना होगा कि अगर कारखाना चलना है तो परमानेंट एम्पलाई और कैजुअल वर्कर दोनों ही जरूरत है कैजुअल वर्कर के बिना कारखाना नहीं चल सकता और HEC जिस नाजुक स्थिति से गुजर रहे हैं उसमें प्रोडक्शन को बढ़ावा दिया जाए,
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ