ROURKELA,ODISHA#मौर्य व थावे एक्सप्रेस ट्रेन को राउरकेला तक संप्रसारण हेतु प्रधानमंत्री को पत्र!
राउरकेला, ओडिशा!
राउरकेला और इसके आस पास स्थित लगभग 15 गैर सरकारी सामाजिक संस्थाओं का प्रतिनिधित्व कर उनके बीच समन्वय स्थापित करने वाली उत्तर भारतीय समन्वय समिति ने अपने मुख्य उद्वेश्य ,15027/28 मौर्य एक्सप्रेस एवं 18181/82 थावे हटिया एक्सप्रेस के संप्रसारण हेतु सबका ध्यान आकर्षण कराने एवं संप्रसरण ना होने की पीड़ा को बताने हेतु अपनी भौगोलिक सीमाओं से आगे बढ़ते हुए, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदरदास मोदी, ग्रह मंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, रेलमंत्री अश्वनी वैभव,ओर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी को पत्र भेजकर अपनी मांग के बारे में अवगत कराया 15027/28 गोरखपुर हटिया मौर्य एक्सप्रेस का एवं 18181/82 थावे टाटा एक्स्प्रेस का संप्रसारण राउरकेला तक करने हेतु रेलवे मंत्रालय से बात करने तथा अबतक हुई प्रगति के विषय में ध्यानाकर्सन कराने हेतु आज स्पीड पोस्ट से पत्र एक साथ प्रेषित किए गए। उत्तर भारतीय समन्वय समिति का प्रतिनिधि मंडल जल्द एक बैठक कर आगे के कार्यों पर विचार करेगा। पत्र भेजने वालों में कार्यकारी अध्यक्ष सुमेर सिंह, ओरिजनल पावर क्लब के सचिव जीतु राय एवं ओपी उपास्थित थे।
Report By Rajiv Kushbaha (Rourkela, Odisha)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ