RANCHI,JHARKHAND#पूजा पूर्व एचईसी मजूदरों के वेतन भूगतान की गारंटी करें इस्पात मंत्रालय - ऐक्टू रांची।
वेतन भूगतान नहीं करने से एचईसी मजदूरों का नवरात्री और पूजा फीका हो गया है। त्यौहार के मौके पर भी एचईसी मजदूरों का बकाये वेतन का भुगतान नहीं करना हिंदू हितों के साथ गद्दारी है। केंद्र सरकार एचईसी को बैंक गारंटी सुनिश्चित करें अन्यथा एचईसी की बर्बादी के लिए केंद्र सरकार की नीतियों सीधे तौर पर ज़िम्मेदार होगी। उपरोक्त बातें डोरंडा में ऐक्टू रांची जिला कमिटी की आज अयोजित बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव शुभेंदु सेन ने कहा ।उन्होंने आगे कहा कि एचईसी मजदूरों का बकाया वेतन भूगतान के बजाए ऊपर से लाठीचार्ज केंद्र सरकार को इसकी कीमत चुकानी होगी।
ऐक्टू प्रदेश सचिव भुवनेश्वर केवट ने कहा कि एचईसी को कार्यशील पूंजी उपलब्ध नहीं कराया जाना एचईसी के बर्बादी सुनिश्चित करने जैसा है। जब से एचईसी को बैंक गारंटी खत्म किया गया है तबसे एचईसी दुर्दशा का शिकार हुआ है।
ऐक्टू एचईसी मजदूरों की पीड़ा और भावनाओं के साथ खड़ी है।
पूजा के पूर्व एचईसी मजदूरों का वेतन भूगतान नहीं हुआ तो ऐक्टू बड़े आन्दोलन के लिए बाध्य होगी। बैठक में 29 अक्तूबर को एक्टू रांची जिला का जिला सममेलन आयोजित करेगा।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ