RANCHI,JHARKHAND#आज 18/ 10/ 2023 को राज्य स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ झारखंड प्रदेश के तत्वाधान में राज भवन के पास अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का 104 दिन भी आंदोलन जारी है ।

RANCHI,JHARKHAND#आज 18/ 10/ 2023 को राज्य स्तरीय पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ झारखंड प्रदेश के तत्वाधान में राज भवन के पास अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन का 104 दिन भी आंदोलन जारी है । 

प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के द्वारा बताया गया कि जब तक इस बार सरकार से लिखित समझौता नहीं होगा तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा। चंद्रदीप कुमार के द्वारा बताया गया कि ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्री आलमगीर आलम दुर्गा पूजा के बाद का समय लिए हैं। अगर दुर्गा पूजा के बाद सरकार के द्वारा घोषणा नहीं किया जाता है मुख्यमंत्री से वार्ता नहीं कराई जाती है। तो मंत्री आलमगीर आलम  के आवास के बाहर संघ के द्वारा नंग- धड़ंग प्रदर्शन किया जाएगा । जिसमें पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक संघ के सभी साथी भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में महिला बहने उपस्थित नहीं होगी। हम लोग सभी पर्व त्यौहार में भी धरना स्थल पर ही रहेगें ।
  हम सभी दुर्गा मां से प्रार्थना करेंगे कि जल्द से जल्द सरकार हम लोगों के लिए ठोस पहल करें, जल्द से जल्द घोषणा करें, हम लोगों को मांग को पूरा करें । ताकि हम सभी सरकार की योजनाओं पर काम करना शुरू करें। आज इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, बलदेव करमाली , अनिल ठाकुर, संतोष, अजय,अशोक, युधिष्ठिर, सुरभि, संजीत, समीर, बबलू एवं सेंकरों सेवक उपस्थित हुए।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ