RANCHI,JHARKHAND#बिहार क्लब दुर्गा पूजा समिति में आज वित्त मंत्री रामेश्वर जी पूजा पंडाल भ्रमण के क्रम में बिहार क्लब सभागार में राँची महानगर श्री दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ अजित सहाय , बिहार क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष राजन वर्मा , उज्जवल तिवारी , के द्वारा चुनरी पहना कर एवं माता रानी का प्रतीक चिन्ह दे कर स्वागत और अभिनंदन किया गया ।

 RANCHI,JHARKHAND#बिहार क्लब दुर्गा पूजा समिति में आज वित्त मंत्री रामेश्वर जी पूजा पंडाल भ्रमण के क्रम में बिहार क्लब सभागार में राँची महानगर  श्री दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ अजित सहाय , बिहार क्लब के कार्यकारी अध्यक्ष राजन वर्मा , उज्जवल तिवारी , के द्वारा चुनरी पहना कर एवं माता रानी का प्रतीक चिन्ह दे कर स्वागत और अभिनंदन किया गया ।

 मौके पर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव जी ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिहार क्लब पूजा समिति के द्वारा वर्षो वर्ष से लगातार भव्य तरीके से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता रहा हैं डॉ अजित सहाय के नेतृत्व में साल दर साल पूजा समिति द्वारा थीम बेस पर पंडाल निर्माण कर राँची वाशियो को बंगाल के समान दुर्गोत्सव का नज़ारा मुहैया कराया जाता हैं जो अपने आप मे काबिले तारीफ हैं मुझे भी हर वर्ष आने का अवसर मिलता हैं । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ जयप्रकाश गुप्ता जी अमर साहू जी बादल जी राणा जी, संजय सिंह, संजय विनोचा, दिलीप गोप, विनोद सिंह, राहुल गौतम, रोहित सिंह,  अशोक यादव जी!


By Madhu Sinha 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ