RANCHI,JHARKHAND#*27 दिनों से अनशन पर बैठे टेट सफल सहायक अध्यापकों समन्वय समिति ने आंदोलन को उग्र करने की घोषणा की।*

RANCHI,JHARKHAND#*27 दिनों से अनशन पर बैठे टेट सफल सहायक अध्यापकों  समन्वय समिति ने आंदोलन को उग्र करने की घोषणा की।*


        टेट सफल सहायक अध्यापक समन्यवय समिति संघ के बैनर तले राजभवन के समक्ष 27 दिनों से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन सह धरना कार्यक्रम में रविवार को रांची और दुमका जिले के टेट सफल सहायक अध्यापकों ने अनशन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर संगठन के प्रदेश संरक्षक प्रमोद कुमार एवं महासचिव मोहन मंडल मुख्य रूप से उपस्थित थे।  प्रदेश संरक्षक ने बताया कि  वर्तमान झारखंड सरकार अपने वादे से मुकर रही है। एनईपी और एनसीटीई के सभी गाइड लाइन को पूरा करने के बावजूद भी बीते 27 दिनों से सहायक अध्यापक अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर डटे हुए हैं। इस कार्यक्रम को 17 विधायक एवं मंत्री का समर्थन भी प्राप्त है। इसके बावजूद भी सरकार टेट सफल सहायक अध्यापक के एकमात्र मांग वेतनमान पर कोई पहल नहीं कर रही है। जो दुर्भाग्यपूर्ण है। इन 27 दिनों में सहायक अध्यापकों द्वारा सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिये विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया लेकिन सरकार कान में तेल डालकर सो रही है। झारखंड की माटी की सरकार लगातार सहायक अध्यापकों को  छलने का कार्य कर रही है। जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

प्रदेश महासचिव मोहन मंडल ने बताया कि टेट सफल सहायक अध्यापकों को अविलंब वेतनमान देना पड़ेगा। अन्यथा उग्र आंदोलन का सामना सरकार को करना पड़ेगा। सरकार के मुखिया सह शिक्षा मंत्री हेमंत सोरेन बीते विधानसभा के चुनाव में विभिन्न मंचों से घोषणा की थी कि उनकी सरकार राज्य में बनती है तो तीन माह के अंदर टेट सफल सहायक अध्यापकों को वेतनमान दिया जायेगा। लेकिन सरकार कुम्भकर्णी नींद में सोयी हुई है। सरकार के साढ़े 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी अहर्ता प्राप्त टेट पास सहायक अध्यापकों को आमरण अनशन के दौर से गुजरना पड़ रहा है। जिसमें कई शिक्षक बीमार भी पड़ चुके हैं। प्रतिदिन शिक्षकों की तबीयत बिगड़ रही है और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। अब याचना नहीं रण होगा के तर्ज पर आंदोलन को उग्र किया जायेगा। मौके पर झरीलाल महतो, नफीस अंसारी, मुख्तार अंसारी, घनश्याम चंद, संजय यादव, कालीचरण, कुमार गौरव, गुणाधर महतो, विजय कुमार,  धर्मेन्द्र कुमार राय, जयप्रकाश यादव, विकास ठाकुर, सहदेव मंडल, राजेन्द्रनाथ मांझी, अनूप दत्ता, नंदलाल साह, राजकिशोर महतो, अजय कुमार, महताब आलम सहित सैकड़ों सहायक अध्यापक उपस्थित थे।

  

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ