LATEHAR,JHARKHAND#*स्वच्छता पखवाडा - स्वच्छता ही सेवा" के इंडियन स्वच्छता कार्यक्रम*
लातेहार, झारखंड।नगर पंचायत लातेहार में *“स्वच्छता पखवाडा - स्वच्छता ही सेवा" के इंडियन स्वच्छता लीग 2.0* कार्यक्रम के तहत सम्हारणालय परिसर से मेंन रोड़ होते हुए लातेहार स्टेडियम तक रैली निकाली गई एवं धर्मपुर सब्जी मार्केट में श्रमदान का आयोजन किया गया Iनगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया ।
कार्यक्रम में कार्यालय कर्मी, नेहरू युवा केंद्र के वॉलंटियर, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं एवं शहर के युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया | इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम 17 अगस्त से लेकर 02 अक्टूबर तक चलाया जाएगा ।
जिसके तहत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, नुक्कड़ नाटक, इत्यादि कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। साथ ही शहर के आमजनों एवं खासकर युवाओं से अपील किया गया कि अपने-अपने गली मोहल्लों को साफ एवं स्वच्छ रखे और शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें।
Report By Ram Kumar ( Latehar Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ