CHANDANKIYARI,BOKARO,JHARKHAND#कुलटांड़ के युवतियों ने की करम डाली पर बुनाई!

 CHANDANKIYARI,BOKARO,JHARKHAND#कुलटांड़ के युवतियों ने की करम डाली पर बुनाई!

बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत कुलटांड़ समेत प्रखंड के विभिन्न गांव में नौ दिवसीय करम परब शुरू हो गया। इस अवसर पर विभिन्न गांव की युवतियों ने नदी तालाब जोड़ियां में स्नान की तत्पश्चात करम डाली की बुवाई की ! युवतियों ने अपने करम डाली पर कर्थी, मकय समेत सात प्रकार के बीज बोए गए। अपने करम डाली को रखकर नाचते हुए युवतियां गांव के बीच में पहुंची जहां युवतियों द्वारा अखाड़ा बनाया हुआ स्थान पर नाचने लगे।

युवतियां आज से सुबह - शाम करम डाली को अखाड़ा में निकाल कर नित्य करेगी। मान्यता है कि करमडाली बुआई के बाद युवतियां अपने बालों में कंगी नहीं करती है, दही नहीं खाती है, साग नहीं खाती, नमक को हाथ नहीं लगाती है के साथ झारखंड का महान सांस्कृतिक पर्व हुआ प्रारंभ ! उपस्थित युवतियां रानी श्री, राखी , गीता,भवानी, काजल, माही, परी, सोनिया, कुमकुम, राधिका, सुमन, दीपिका, गीता, छवि कुमारी मौजूद थी।



Report By Mahendra Mahato (Chandankiyari, Bokaro, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ