PATNA,BIHAR#जनसंघ काल से जुड़े हुए श्री राम जन्मोत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय रामचंद्र प्रसाद चंद्रवंशी जी के दूसरी पुण्यतिथि वर्तमान अध्यक्ष श्री राजेश कुमार चंद्रवंशी जी के आवास पर मनाया गया।।
*इस अवसर पर उनके द्वारा श्री राम जन्मोत्सव समिति के पिछले 25 साल से अपने अध्यक्ष पद पर रहते हुए पटना सिटी में एक मज़बूत संगठन तैयार किया गया उस विषय पर चर्चा हुई।।**उनके मार्गदर्शन पर श्री राम जन्मोत्सव समिति पटना सिटी में एक नई ऊर्जा के साथ अपना अमिट छाप छोड़े थे।।*
*उनके पुरानी यादें को इस अवसर पर तरोताजा करते हुए समिति के महामंत्री मुरारी राय भावुक हुए।।*
*इस अवसर पर आने वाले दिनों में संगठन में अधिक से अधिक सदस्य को जोड़ने पर विचार विमर्श किया गया*।।
*उनके बताए गए मार्ग चलने का संकल्प लिया*।। *इस अवसर पर समिति के प्रमुख पदाधिकारी नरेंद्र कुमार ,, सुजीत सिंह कुशवाहा,, बाबू भाई,,विनय कुमार बिट्टू,, सन्तोष कुमार सोनू,, श्रवण कुमार चंद्रवंशी,, चुन्नू चंद्रबंशी,,शंकर कुमार महतो,, सन्तोष कुमार चौरासिया,, श्री बाबु भाई,, गौरव कुमार,, गंगाधर गिरि,,प्रमोद राज,, बिरेंद्र कुमार पप्पू,, अजय कुमार,,भरत प्रसाद चंद्रवंशी,, सत्येंद्र पासवान,, अरबिंद यादव,,दीपक कुमार,, संजय मालाकार,, मुन्ना सरकार ,,एवं समिति से जुड़े बहुत सारे सदस्य उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया।।*
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ