LATEHAR,JHARKHAND#*जिला मानसिक स्वास्थ्य व राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत चला स्कूल जागरूकता कार्यक्रम*
लातेहार, झारखंड।शहर धर्मपुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर व जवाहर नवोदय विद्यालय लातेहर में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम एवम राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत दिन शनिवार को स्कूल जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
वहीं कार्यक्रम में डॉक्टर श्रवण महतो जिला परामर्श नागेंद्र कुमार व अस्था गुप्ता ने तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में छात्रों को जानकारी दी।उन्होंने आगे कहा की सिगरेट बीड़ी पान और गुटखा का जैसे तंबाकू पदार्थों के सेवन से मुंह का कैंसर होने के साथ अन्य कई तरह की बीमारियां होने की संभावना बनी रहती है। गंभीर बीमारियों के कारण लोग समय से पहले जान से हाथ धो बैठते हैं। तंबाकू का सेवन शरीर के लिए नुकसान है। कार्यक्रम में इन सब चीजों से बच्चो को कैसे दूर रखना चाहिए इस पर भी विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर टीचर बीके दुबे ,राकेश सक्सेना,मीनाक्षी कुमारी ,उपेंद्र सिंह, डी कुमार समेत सरस्वती विद्या मंदिर लातेहर के शिक्षक शिक्षिकाएं रहे मौजूद।
Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ