RANCHI,JHARKHAND#दिनाक 23-09-20230मारवाड़ी महाविद्यालय के 3-झारखंड बटालियन गर्ल्स विंग एन.सी.सी. के द्वारा "बाल उत्पीड़न" विषय पर एक संगोष्ठी/कार्यक्रम का अयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार थे ।

RANCHI,JHARKHAND#दिनाक 23-09-20230मारवाड़ी महाविद्यालय के 3-झारखंड बटालियन गर्ल्स विंग एन.सी.सी. के द्वारा "बाल उत्पीड़न" विषय पर एक संगोष्ठी/कार्यक्रम का अयोजन किया गया  जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार थे । 

कार्यक्रम की शुरुआत एन.सी.सी. की सहायक प्राध्यापिका सह केयर टेकर ऑफिसर डॉ. बहालेन होरो के द्वारा स्वागत भाषण से किया गया । स्वागत भाषण के पश्चात उनके द्वारा विषय प्रवेश करवाया गया । उन्होंने बताया यूनिसेफ और यूनेस्को के द्वारा "बाल उत्पीड़न" को रोकने का प्रयास किया जा रहा है । "बाल उत्पीड़न" को कम करने के लिए लोगों को जागरूक करना अतिआवश्यक है । इसका एक प्रयास आज के संगोष्ठी/कार्यक्रम द्वारा किया जा रहा है ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  प्राचार्य महोदय ने बतलाया की  कैसे "बाल उत्पीड़न" को कम किया जा  सकता है । यदि हम अपने बच्चों को समय नहीं देते तो भी एकप्रकार से "बाल उत्पीड़न" कर रहे हैं । गरीब बच्चे अधिकतर इसके शिकार होते हैं । माता-पिता जबरन उनसे कार्य करवाते हैं वो भी एकप्रकार का उत्पीड़न है । जब बच्चे बड़े होते हैं तो अंततः अपने सफलता-असफलता का दोष अपने माता-पिता को ही देते हैं ।

इसलिए सभी लोगों को इसके बारे जागरूक करना अतिआवश्यक है क्योंकि बच्चे ही हमारा भविष्य हैं और अगर वो सुरक्षित होंगे तो आनेवाला हमारा पूरा समाज विकास के पथ पर अग्रसर होगा । उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजकों एवं प्रतिभागियों के इस प्रयास के लिए बधाई और शुभकामनाएं भी दी ।

एन.सी.सी. के महिला कैडेट्स  द्वारा इसमें भाषण और नाटिका भी प्रस्तुत किए गए । "बाल उत्पीड़न" पर आधारित नाटिका का निर्देशन कैडेट प्रियंका बारा द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में प्रोफेसर इन चार्ज डॉ. आर.आर. शर्मा, डीएसडब्ल्यू डॉ. तरुण चक्रवर्ती, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. उमेश कुमार, ब्रूसर रोनाल्ड पंकज, डॉ. मेजर महेश्वर सारंगी, सहायक प्राध्यापक राहुल कुमार, सहायक प्राध्यापक सह एन.सी.सी. छात्र विंग के केयर टेकर ऑफिसर डॉ. अवध बिहारी महतो एवं सहायक प्राध्यापिका रजिया आदि ने भी अपने विचार रखे । 

 संगोष्ठी कार्यक्रम के बाद अगली कड़ी में एन.सी.सी. के महिला कैडेट्स द्वारा "बाल उत्पीड़न" पर एक  जागरूकता रैली निकाली गई । डॉ. बहालेन हाेरो एवं डॉ. अवध बिहारी महतो के नेतृत्व में 

इस रैली को मुख्य अतिथि सह प्राचार्य महोदय द्वारा विशेष शुभकामना संदेश देकर रवाना किया गया । यह जागरूकता रैली मारवाड़ी महाविद्यालय के बॉयज सेक्शन से गर्ल्स सेक्शन तक गई और पुनः वापस बॉयज सेक्शन तक आकर इसकी समापन की गई । 

इस कार्यक्रम में मारवाड़ी महाविद्यालय के 3-झारखंड बटालियन की समस्त महिला कैडेट्स मौजूद रहीं । इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सीनियर कैडेट नेहा कुमारी, नीरा,   स्नेहा, पूजा, शोभा, ईशा, अंजू, मेहर, शीनू, कैडेट प्रियंका बारा आदि की सराहनीय भूमिका रही और उनकी कड़ी मेहनत से इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सका ।

अंत में सहायक प्राध्यापिका सह एन.सी.सी. की प्रभारी डॉ. बहालेन होरो द्वारा आभार और धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया ।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ