RANCHI,JHARKHAND#आज 24/09/2023 को महानगर औद्योगिक दुर्गापूजा समिति की वार्षिक बैठक जगन्नाथ क्लब धुर्वा में सम्पन्न हुई ।

 RANCHI,JHARKHAND#आज 24/09/2023 को महानगर औद्योगिक दुर्गापूजा समिति की वार्षिक बैठक जगन्नाथ क्लब धुर्वा में सम्पन्न हुई ।

बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश सिंह ने की ।

बैठक की शुरुआत माँ भवानी की पूजा अर्चना एवं दिप प्रज्वलित कर की गई । 

बैठक में मुख्यरूप से पूर्व मंत्री भारत सरकार श्री सुबोधकांत सहाय , पूर्व विधायक राम कुमार पाहन , , श्री महावीर मण्डल राँची के पूर्व अध्यक्ष सह युवा दस्ता के संस्थापक श्री राजीव रंजन मिश्रा , सामाजिक कार्यकर्ता शोभा यादव , श्री महावीर मंडल राँची के पूर्व अध्यक्ष श्री रामधन बर्मन 

, महानगर दुर्गा पूजा से मुनचुन राय , अशोक पुरोहित , अभय मिश्रा , कुंदन सिंह ,अजय सिंह राज उपस्थित थे ।

बैठक में आये सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत युवा दस्ता के सदस्यों के द्वारा चुनड़ी ओढाकर एवं अंगवस्त्र देकर किया गया ।

साथ ही संस्था के संस्थापक सदस्य स्व अजित द्विवेदी जी की आकस्मिक निधन होने पर 2 मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति की प्राथना की गई ।

बैठक में सभी मुख्य अतिथियों एवं पूजा समिति के प्रतिनिधियों के समक्ष अध्यक्ष पर सर्व सम्मति से से श्री वेद प्रकाश सिंह जी को चुना गया । साथ ही कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया ।

बैठक में आये सभी अतिथियों एवं दुर्गापूजा समिति के प्रतिनिधि ने संबोधित किया । बैठक में वर्ष 2022 के पूजा समिति को पुरस्कृत किया गया । जिसमें

1. यंग बॉयज क्लब , सेक्टर 3

2. माँ भवानी दुर्गापूजा समिति , लटमा

3.सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बंगाली मैदान , धुर्वा को दिया गया ।

       नई कार्यकारिणी समिति 

1. संग्रक्षक मंडली - सुबोध कांत सहाय , राम कुमार पाहन , संजीव विजयवर्गीय

2. संयोजक - कार्तिक लाल शर्मा , पप्पू चक्रवर्ती , विश्वनाथ दास गुप्ता 

3. विशिष्ट आमंत्रित सदस्य - शोभा यादव , राजीव रंजन मिश्रा , अशोक पुरोहित , अशोक चौधरी , मुनचुन राय , भैरव सिंह , रामधन बर्मन , अभय मिश्रा

4. अध्यक्ष - श्री वेद प्रकाश सिंह

5. कार्यकारी अध्यक्ष - कमल ठाकुर , अजय सिंह राज , अजय कुमार वर्मा

6.उपाध्यक्ष - सभी पूजा समिति के अध्यक्ष

7.महिला कार्यकारी अध्यक्ष - विणा मिश्रा

8.उपाध्यक्ष - सभी पूजा समिति के अध्यक्ष

9.वरीय उपाध्यक्ष - प्रेम सिंह बांगी , परमेश्वर सिंह , संजय सिंह

10. महामंत्री - धीरेन्द्र सिंह बमबम , दलबीर बीरे , रमेश भारती , उमेश यादव

11. मंत्री - रवि शंकर , बंटी सिंह



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ