RANCHI,JHARKHAND#*झारखंड़ में रैपिड एक्शन टीम बनाकर डेंगू और चिकुनगुनिया की रोकथाम करें सरकार:- दीपक प्रकाश*
झारखंड में डेंगू और चिकनगुनिया बढ़ते प्रकोप पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने चिंता जाहिर की है और सरकार से रैपिड एक्शन टीम बनाकर इसकी रोकथाम करने की मांग की ।श्री प्रकाश ने कहा कि झारखंड़ के सभी 24 जिलों में डेंगू और चिकुनगुनिया फैल चुका है। रांची, साहिबगंज जमशेदपुर सहित सभी जिलों में डेंगू संक्रमित मरीज मिलने लगे हैं। राज्य में इसे लेकर लोगों के बीच भय का वातावरण का निर्माण हो रहा है।
श्री प्रकाश ने मांग करते हुए कहा कि घरों और आसपास में जमा साफ पानी में पनपने वाले एडिज मच्छर को बढ़ने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग डोर-टू-डोर सर्वे अभियान चलाये। सरकार एन्टी डेंगू लार्वा का छिड़काव युद्ध स्तर पर करें साथ ही नगर निगम शहरों में फैले गंदगी का अविलंब हटाये।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ