RANCHI,JHARKHAND#HEC प्रशासन ने आज अवैध निर्माण को किया ध्वस्त.!
आज HEC प्रशासन ने JP Market स्थित आशा मेडिकल हॉल द्वारा लगभग 1500 sq feet पर बनाये गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया ।ज्ञात हो कि पिछले दिनों MHI ने झारखंड राज्य प्रशासन को पत्र लिखा था कि अवैध निर्माण को हटाने में HEC को मदद करें ।
तत्पश्चात राज्य सरकार बार बार HEC से इस अवैध निर्माण को हटाने का मौखिक और लिखित निर्देश देते रहे ।
आज झारखंड राज्य सरकार के मदद से HEC ने आशा मेडिकल हॉल के अवैध निर्माण को पूर्णतः ध्वस्त कर दिया ।
Report By Devanand Sinha (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ