JAMSHEDPUR,JHARKHAND#*न्यू बारीडीह पार्क की महिला समिति ने मुर्गा महादेव मंदिर का दर्शन कर मनाया सावन का तीसरा सोमवार*

JAMSHEDPUR,JHARKHAND#*न्यू बारीडीह पार्क की महिला समिति ने मुर्गा महादेव मंदिर का दर्शन कर मनाया सावन का तीसरा सोमवार*

न्यू बारीडीह पार्क की महिला समिति द्वारा सोमवार को सावन के तीसरे सोमवारी के उपलक्ष में 50 महिलाओं की टोली ने मुर्गा महादेव मंदिर का दर्शन किया। सोमवार को सुबह 7:00 बजे भक्तों की टोली न्यू बारीडीह पार्क के समीप एक बस में सवार होकर निकली और 11:00 बजे बाबा के दरबार मुर्गा महादेव पहुंच गई। बम बम भोले एवं हर हर महादेव के जयकारों के साथ यात्रा की शुरुआत हुई। लगभग 11:00 बजे भक्तों की टोली मुर्गा महादेव मंदिर पहुंची एवं बाबा के दर्शन के उपरांत प्रसाद ग्रहण कर, अपने निवास स्थान के लिए पहुंचे निकल गई। जयकारे एवं भक्ति गीतों से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा ।यात्रा की सफल आयोजन हेतु सभी ने संयोजक वीणा तिवारी का धन्यवाद किया। सभी ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए, इतने शुभ दिन अच्छे से बाबा के दर्शन होना,यह सौभाग्य की बात कही।भक्तों की टोली में महिलाएं,बच्चे एवम् कई पुरुष शामिल थे।मुख्य रूप सेअमृता,कल्पना,मनोरमा,रंजू,अनु,अनामिका,रीना,वीणा,प्रतिमा,स्मिता,काजू,पूनम,संगीता,राधा,उपस्थित रही।



Report By Atif Khan (Jamshedpur, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ