RANCHI,JHARKHAND#आज 3 अगस्त 2023 को पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ अपनी 5 सूत्री मांगों के समर्थन में विधानसभा का घेराव किया गया।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के द्वारा बताया गया कि विगत 8 जुलाई 2023 से राजभवन के पास अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन संघ के द्वारा किया जा रहा है परंतु अभी तक झारखंड सरकार के कोई भी प्रतिनिधि या प्रशासनिक अधिकारी हम लोगों से वार्ता के लिए कभी नहीं आए हैं और ना प्रतिनिधिमंडल को माननीय मुख्यमंत्री से वार्ता कराया गया है संघ की ओर से 28 जुलाई 2023 को भी विधानसभा का घेराव किया गया था उस समय प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा आश्वस्त किया गया था कि आप लोगों को 3 अगस्त से पहले वार्ता करवा दी जाएगी परंतु अभी तक झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री जी से हम लोगों की वार्ता नहीं हो पाई है। अंत में हम लोग छुब्ध होकर फिर आज विधानसभा का घेराव अपनी 5 सूत्री मांगों के लिए किए। आज विधानसभा घेराव कार्यक्रम के समय एसडीएम सर के द्वारा 10 सदस्य प्रतिनिधि मंडल को पंचायती राज निदेशक निशा उरांव मैडम से मिलवाया गया और मैडम के द्वारा हम लोगों की मांग पत्र पर उन्होंने आश्वासन दिया है कि आप लोगों की मांग सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा उन्होंने लिखित रूप में हमारी मांगों का समर्थन किया और हम लोगों को क्रियाशील करने हेतु उन्होंने सभी जिला को पत्र लिखने के बारे में बोलें उनके द्वारा यह बोला गया कि कितने लोग आप लोग क्रियाशील है इसकी सूची हम सभी जगह से मंगवा ले रहे और आप लोगों की संचिका हम सरकार तक 1 सप्ताह के अंदर में पहुंचा देंगे और आप लोगों को मुख्यमंत्री से भी मिलाने का प्रयास करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के द्वारा निदेशक मैडम को कहे की हम लोगों का राज भवन के पास अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। जब तक कि संघ के प्रतिनिधी मंडल से मुख्यमंत्री से वार्ता नहीं हो जाती। तब तक आंदोलन जारी रहेगासंघ की पांच सूत्री मांग मुख्य मांग है।
(1)माननीय मुख्यमंत्री जी से संघ के 10 सदस्य प्रतिनिधि मंडल की वार्ता ।
(2)पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक का समायोजन किया जाए (3) स्वयंसेवक को स्थाई किया जाए ।
(4)स्वयंसेवक का नाम बदलकर पंचायत सहायक किया जाए ।एवं
(5)पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक को मानदेय लागू किया जाए ।
आज विधानसभा घेराव में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, प्रदेश सचिव यूगल किशोर प्रसाद, प्रदेश कोषाध्यक्ष बाल गोविंद महतो, जिला अध्यक्ष मंटू कुमार, नरेश रामजाने, गौतम कुमार कुशवाहा, राजेंद्र नायक, प्रदीप पासवान, जयप्रकाश तिवारी, मनोज सेन ,श्यामल गोस्वामी, ओम प्रकाश साहू, सुरेश महापात्रा ,उमेशचंद्र तिरिया, वारिस, संतोष, जितेंद्र, मोहम्मद सोहराब ,अनिल ठाकुर, प्रमुख मारीक,वेदप्रकाश मिश्रा, अजीत मिथुन कुमार, दीपक कुमार सिंह, सुजाता, बीभा , सरिता,अनीता, बबीता, रानी, सुगंती ,सुमंती, उपस्थित रहे एवं हजारों की संख्या में स्वयंसेवक शामिल हुए।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ