RANCHI,JHARKHAND#समायोजन और वेतनमान को लेकर अनशन कार्यक्रम दिनांक 31/07/2023 से दिनांक 04/08/2023 तक आयोजित था जो अनवरत 03/08/2023 तक चला।
आज भी कोल्हान प्रमंडल के द्वारा भारी बारिश में भी अनशन कार्यक्रम में सैकडो लोग शामिल हुए !*माननीय विधायकोंअंबा प्रसाद, दीपिका पांडेय सिंह, विनोद कुमार सिंह और इरफान अंसारी जी के पहल पर माननीय मुख्यमंत्री जी से सकारात्मक वार्ता हुई थी ।आज इस अनशन कार्यक्रम में बगोदर विधायक माननीय विनोद कुमार सिंह जी उपस्थित हुए और अनशन कारियों को जूस पिलाकर विधिवत अनशन को समाप्त करवाए।*
माननीय विधायक जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम आपकी मांग को प्रमुखता से रखते आए हैं और जबतक आपलोगो को वेतनमान नहीं मिल जाता है,जबतक आपकी मांगो को प्रमुखता से रखेंगे।
माननीय मुख्यमंत्री जी से जो वार्ता हुई है, इस संबंध में मुख्यमंत्री जी से बात करेंगे और वेतनमान दिलाने का प्रयास होगा !
तत्पश्चात अनशन कार्यक्रम को प्रदेश कमिटी के सदस्य सह प्रदेश संरक्षक श्री प्रमोद कुमार जी ने आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की।
अनशन कार्यक्रम को सफल बनाने में तमाम प्रमंडल के अगुआ साथियों का अहम योगदान रहा। जिसके लिए प्रदेश कमिटी समन्वय समिति धन्यवाद अर्पित करती है।साथ ही साथ माननीय विधायक अंबा प्रसाद जी दीपिका पांडेय सिंह जी विनोद कुमार सिंह जी और इरफान अंसारी जी को सदन में वेतनमान के लिए आवाज उठाने और हर संभव मदद करने के लिए दिल से आभार प्रकट करती है।
प्रमोद कुमार मिथिलेश उपाध्याय, झरीलाल महतो, मोहन मंडल, मीना कुमारी, मनोज शर्मा, सीमांत घोषाल , संजय मेहता,मिथिलेश कुमार यादव,महेश कुमार मेहता, नफीश अख्तर, सज्जाद हुसैन अंसारी, रविशंकर ठाकुर, मोख्तार अहमद, धर्मेंद्र कुमार पाल।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ