JAMSHEDPUR,JHARKHAND#ह्यूमन वेलफेयर की महिला विंग ने केरला पब्लिक स्कूल के पास राहगीरों को शरबत पिलाया।

 JAMSHEDPUR,JHARKHAND#ह्यूमन वेलफेयर की महिला विंग ने केरला पब्लिक स्कूल के पास राहगीरों को शरबत पिलाया।

आज दिनांक 19/6/23 को ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की महिला विंग के द्वारा गर्मी को देखते हुए मानगो, जवाहरनगर रोड नंबर 17 स्थित केरला पब्लिक स्कूल के पास आने जाने वाले राहगीरों के बीच शरबत और ठंडे पानी का वितरण किया।

इस कार्यक्रम का शुभ आरंभ ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की महिला विंग की महिलाओं ने अपने हाथों से शरबत पीला कर किया। इस पुण्य कार्य में योगदान देते हुए वे सभी खुश थे। और संस्था के साथ मिल कर ऐसे कार्यों में आगे रहने की बातें कही। वहीं गर्मी से बेचैन  शर्बत पीने वाले राहगीरों में स्कूल के छोटे बच्चों सहित ऑटो एवं बाइक चालक और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। वे सभी इस कार्य से काफी प्रभावित हुए और संस्था की प्रशंसा की। 

आज के इस कार्यक्रम को ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की महिला विंग के सदस्यों द्वारा सफल बनाने में मुख्य रूप से सहयोग दिया गया जिनमें नसीमा खातून, सजदा बेगम, बिलकीस परवीन, शमशाद बेगम, शहनाज और महजबीन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। वहीं इस कार्यक्रम के आयोजन में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अभिभावक साइड आसिफ अख़्तर, अध्यक्ष मतिनुल हक अंसार, मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान, केरेला पब्लिक स्कूल के प्रेम नायर, डॉ ताहिर हुसैन,   शाहिद परवेज, मोइनुद्दीन अंसारी, अजीज हसनैन, मेहबूब आलम, इंजीनियर फिरोज असलम, शमशेर आलम, मोहम्मद हुजैफा आलम, डायरेक्टर अल्फा इंटरनेशनल स्कूल जयनगर कोडरमा और शमीम खान ने उपस्थित होकर अपना सहयोग दिया और इस कार्यक्रम को कामयाब बनाया।


Report By Atif Khan (Jamshedpur, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ