RANCHI,JHARKHAND#NHSC के द्वारा अनाथ बच्चों को भोजन कराया गया एवं संस्था के सदस्य का माता पिता जी का 37 वां वर्षगांठ बनाया गया
*आज दिनांक 19.06.2023 दिन सोमवार को NHSC के सदस्यों नें निवारणपुर में अनाथ आश्रम के अनाथ बच्चों को भोजन कराया गया एवं संस्था के सदस्य नमन भारतीय के माता पिता जी का 37 वां वैवाहिक वर्षगांठ पर कुछ जरुरत के समान एवं बच्चों के बीच भोजन तथा फलों का वितरण किया गया।*
*मौके पर मुख्य रूप से संस्था के सदस्य विजय, नमन भारतीय, अर्णव, अर्पण, मनीष, राजेश, आशुतोष सौरव,शैलेश, मुकेश कुमार, विवेक सिन्हा,कमल ठेहरी, पवन कुमार, भारती जी एवं पाठक जी का मुख्य रूप से योगदान रहा।**यह जानकरी मिडिया प्रभारी नमन भारतीय ने दी।*By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ