RANCHI,JHARKHAND#सीयूजे में मनाया गया जनसंपर्क दिवस.!

 RANCHI,JHARKHAND#सीयूजे में मनाया गया जनसंपर्क दिवस.!

रांची, झारखंड।

झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग ने आज पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) रांची चैप्टर के साथ मिलकर राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस मनाया। इस अवसर पर "जी 20 एवं भारतीय मूल्य - जनसंपर्क परिप्रेक्ष्य" विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। श्रीमती शालिनी वर्मा, उप निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, झारखंड सरकार ने कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम में बोलते हुए श्रीमती वर्मा ने कहा कि संचार में विनम्रता और शुद्धता जनसंपर्क में अत्यंत महत्वपूर्ण है। 

मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए पीआरएसआई रांची चैप्टर के अध्यक्ष प्रो देवव्रत सिंह ने जी 20 की भारतीय अध्यक्षता पर अपने विचार साझा किए और विस्तार से बताया कि कैसे सरकारी पीआर आम नागरिकों एवं सरकार को जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। 
साथ  ही साथ इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव सह पब्लिक 24 के निदेशक देवानंद सिन्हा, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन महिला विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष मधु सिन्हा भी अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।श्री सिन्हा ने कहा कि निर्भीक पत्रकारिता हमारे समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के रांची जिलाध्यक्ष सौरभ राय का बहुत योगदान रहा। इस मौके पर विभाग के सभी शिक्षक व शिक्षिका,शोधार्थी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। 


Report By Madhu Sinha (Ranchi, Jharkhand)

By Madhu Sinha 







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ