RANCHI,JHARKHAND#आज JAP 01 Auditorium, डोरंडा में एक दिवसीय पासपोर्ट सत्यापन सेमिनार (कार्यशाला) (Verification Work Shop) आयोजित किया गया,

 RANCHI,JHARKHAND#आज JAP 01 Auditorium, डोरंडा में एक दिवसीय पासपोर्ट सत्यापन सेमिनार (कार्यशाला) (Verification Work Shop) आयोजित किया गया,

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक श्री अनूप बिरथरे, वरीय पुलिस अधीक्षक रांची श्री किशोर कौशल, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नौशाद आलम, प्रशिक्षु पुलिस अधीक्षक श्री रित्विक श्रीवास्तव सहित भारतीय विदेश सेवा (IFS) की वरीय पदाधिकारी Miss MANITA K, सहित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के अनेक वरीय पदाधिकारी मौजुद थे।

इस सेमिनार में रांची क्षेत्र के पांचों जिला गुमला सिमडेगा लोहरदगा खूंटी और रांची के करीब 250 Sub Inspector रैंक के पदाधिकारी भाग लिए,,Work Shop दोपहर करीब 02 बजे तक चला।
कार्यशाला में मुख्य रूप से पासपोर्ट सत्यापन में रखने वाली सावधानी सहित अनेक शंकाओं को दूर किया गया,
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक श्री बिरथरे ने सभी को पासपोर्ट सत्यापन में होने वाले सावधानियों के बारे में जानकारी दी, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री किशोर कौशल ने अपराधिक इतिहास के सत्यापन हेतु जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्री नौशाद आलम ने कार्यशाला में आए सभी पदाधिकारियों को  कार्यशाला संपन्न संपन्न कराने हेतु धन्यवाद दिया।



By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ