RANCHI,JHARKHAND#एच ई सी में केजुअल वर्कर का हड़ताल आज हुआ खत्म।
विगत 13 अप्रैल से कैजुअल वर्कर अपना पेमेंट की मांग को लेकर हेड क्वार्टर के सामने धरना दिए हुए थे । एच ई सी प्रबंधन द्वारा उनके इस मांग को मानते हुए पेमेंट कर दिया गया।जिस कारण आज हड़ताल केजुअल वर्करों द्वारा खत्म कर दिया गया है।
कल 19 अप्रैल को मुख्य नगर प्रशासक श्री राजीव कुमार झा ने डायरेक्टर से लम्बी बात चीत की । पेमेंट की पूरी प्रक्रिया को समझाया और उनसे पेमेंट कराने की अनुमति माँगी थी।
Report By Devanand Sinha (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ