RANCHI,JHARKHAND#झारखंड के युवा विवेक ने यू. एस. के रिटायर्ड प्रोफेसर एलन मिलार्ड के साथ मिलकर लिखी मेंस राइट्स पर एक पुस्तक
विवेक ने रांची से राज्यसभा सांसद महुआ मांझी से मुलाकात की। उन्होनें भारत में पुरुष आयोग के गठन का समर्थन किया और आश्वासन दिया कि वो इस बात को वह सर्वोच्च पटल पर उठाएंगी साथ ही साथ विवेक को प्रोत्साहित किया और कहा राज्य के मुख्यमंत्री युवा को स्वावलंबी बनाने की सोच रखते है ऐसे युवाओं के साथ सरकार खड़ी है उन्होंने जेंडर न्यूट्रल लॉज़ बनाने पर भी सहमति जताई।
इस पुस्तक में लॉ को जेंडर न्यूट्रल बनाने, पुरुष जो की घरेलू हिंसा के शिकार हैं उनको न्याय दिलाना, पॉजिटिव मस्क्युलिनिटी का समर्थन, शेयर्ड पेरेंटिंग का समर्थन, झूठे केस करने वाली महिलाओं पर कड़ी सजा की मांग और भारत में पुरुष आयोग का गठन आदि के बारे में लिखा गया है।
इस पुस्तक को आप अमेजॉन किंडल से डिजिटल या amazon.in से पेपर बैक के रूप में खरीद सकते हैं।
विवेक अपना एक वेब पोर्टल newsofx.com भी चलाते हैं जिसमें वो और दुनियभर के प्रोफेस्सोर्स पुरुष से संबंधी विषय पर आर्टिकल लिखते हैं जैसे मेंस हेल्थ ,मेंस रिलेशनशिप्स, मेंस फैशन, मेंस राइट्स आदि।
Report By Sourav Roy (Ranchi, Jharkhand)
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ