LATEHAR,JHARKHAND#*केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्य के हिटलर शाही रवैया के कारण बच्चे के अभिभावकों मे आक्रोश* *अभिभावक ने प्रबंधन समिति के अध्यक्ष समेत शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों से मामले को अवगत कराने की बात कही*

 LATEHAR,JHARKHAND#*केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्य के हिटलर शाही रवैया के कारण बच्चे के अभिभावकों मे आक्रोश* 

*अभिभावक ने प्रबंधन समिति के अध्यक्ष समेत शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों से मामले को अवगत कराने की बात कही* 

लातेहार, झारखंड।

 केंद्रीय विद्यालय लातेहार के प्राचार्य के हिटलर शाही रवैया के कारण बच्चो के अभिभावकों मे रोष व्याप्त है। ज्ञात हो कि करीब नौ बजे इस रास्ते से पत्रकार जब गुजर रहे थे तब उन्होने देखा कि केन्द्रीय विद्यालय के बाहर कुछ बच्चे खड़े है  बच्चों से पूछने पर पता चला कि महज 5 से 10 मिनट लेट हो गए । जिस कारण प्राचार्य द्वारा उन बच्चो को गेट पर घंटो रोक दिया गया । इसकी जानकारी बच्चो के अभिभावकों को हुई तो उन्होंने  इस बात को  प्राचार्य से  स्कूल पहुंचकर पूछा की आखिर बच्चो ने ऐसा क्या अपराध कर दिया कि अपने उन्हे गेट के बाहर खड़ा कर दिया । अभिभावकों ने यह भी कहा की अगर बच्चो ने कोई गलती की है तो इसकी जानकारी बच्चो के अभिभावकों को आपके द्वारा बतानी चाहिए । न की स्कूल गेट के पास बाहर खड़ा करना चाहिए ।  लेकिन प्राचार्या द्वारा अभिभावकों की बात को नजर अंदाज करते हुए बच्चो की ही शिकायत करते दिखी । प्राचार्या द्वारा बार बार कहा जा रहा था की बच्चे प्रतिदिन लेट स्कूल आते है।

अगर पत्रकार समय से नही पहुंचते तो  प्राचार्य के कारण या तो बच्चे छूट्टी होने तक गेट पर ही रहते या फिर इधर उधर घूम कर समय बिताते। अभिभावकों ने उक्त मामले की जानकारी विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ शेखर कुमार को आवेदन देकर ध्यानाकृष्ट कराने की बात कही है।और साथ ही शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों को भी उक्त मामले से अवगत कराने की बात कही है।



Report By Ram Kumar (Latehar, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ