RANCHI,JHARKHAND#4 फरवरी 2022 भारतीय जनतंत्र मोर्चा के ऊपर विश्वास करते हुए कैलाश मंदिर के समीप, कुम्हार टोली , इरगु रोड, किशोरगंज रांची मैं टिंकू चौधरी और साथियों के आवाहन पर आसपास के युवा, महिला और पुरुष शामिल होने के लिए पहुंचे।

 RANCHI,JHARKHAND#4 फरवरी 2022 भारतीय जनतंत्र मोर्चा के ऊपर विश्वास करते हुए कैलाश मंदिर के समीप, कुम्हार टोली , इरगु रोड, किशोरगंज रांची मैं टिंकू चौधरी और साथियों के आवाहन पर आसपास के युवा, महिला और पुरुष शामिल होने के लिए पहुंचे। 

इस मौके पर गाजे बाजे के साथ भारतीय जनतंत्र मोर्चा के संरक्षक माननीय सरयू राय जी को माला पहनाकर तिलक लगाकर झारखंडी परंपरा के अनुसार स्वागत किया। इस अवसर पर केंद्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी जी का भी स्वागत किया गया रास्ते में झूमते गाते हुए सभी मंच के समीप पहुंचे। रिंकू चौधरी ने माननीय श्री सरयू राय जी को अंग वस्त्र देकर गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इसी क्रम में धर्मेंद्र तिवारी जी का स्वागत वीरेंद्र सिंह, मनोज सिंह, अविनाश कुमार, शिवानी लता और जमशेदपुर से आए अमित शर्मा जी युवा अध्यक्ष का भी  स्वागत किया गया ।  भारतीय जनतंत्र मोर्चा के संरक्षक माननीय विधायक श्री सरयू राय जी ने लोगों से कहा की भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों को आगे आकर अपने जन मुद्दों को उठाना चाहिए। अगर लोग ही जन मुद्दों को नहीं उठाएंगे तो प्रत्याशी पहले की तरह आने वाली योजनाओं को बंदरबांट करते हुए घोटाला कर लेंगे। कानून आज लाचार है। भ्रष्टाचारी पकड़ा जाता है। साल दो साल में अभियुक्त छूट जाता है। उसका मनोबल बढ़ जाता है गलत काम करने के लिए। यही परिपाटी चल रही है। कुछ भी करो दो-तीन साल में मुक्त हो जाओगे। श्री राय ने कहा हम आज भ्रष्टाचार मुक्त विकास की बात करते हैं। छोटा समूह बनाकर ही आवाज उठाने की यदि हम कोशिश करेंगे तो शासन प्रशासन सही नहीं भी है तो उसको डर होगा। कम से कम लक्ष्य की ओर एक कदम तो आगे बढ़ेंगे। कारवां बनेगा, बुनियादी व्यवस्था में परिवर्तन, आज कानून दूसरे  पर थोपता है। रखवाला ही चोर हो गया है। यही स्थिति बदलनी चाहिए। आने वाले पीढ़ी के लिए हम  सब मिलकर उनको कठिनाई ना हो ऐसा रास्ता बनाएंगे। किशोरगंज के सभी निवासियों को संबोधित करते हुए माननीय सरयू राय ने कहा कि छोटे-छोटे संगठन बनाकर एक बड़ा पड़ा प्रारूप देने का कार्य कर भारतीय जनतंत्र मोर्चा को एक तीसरा विकल्प के तौर पर खड़ा करने का आप लोग काम करिए। 

श्री राय ने कहा कि जब भी जनता के बीच कोई भी परेशानी होती है तो तो एक नई विकल्प तलाश करता है और जितने भी राजनीतिक पार्टियां हैं वह इनके परेशानी को सामने रखने में कतराती हैं। अपनी आवाज नहीं उठाती हैं। कोई भी राज्य समाज जब विकास के रास्ते पर आगे बढ़ती हैं तो उनकी जरूरतें बढ़ने लगती हैं और उसी हिसाब से विकास की आस लगाए बैठे सरकार की ओर नजरें बिछाए बैठी रहती है। जनता। एक बार रोड बन गई, घर बन गया, नालियां बन गए तो यही हमारे प्रदेश हमारे शहर का विकास हो गया जैसे-जैसे लोग बढ़ते जा रहे हैं समय बदलता जा रहा है उस तरह से विकास भी होना । तमाम राजनीतिक दल आज हमारे बीच में है जो महत्वपूर्ण मुद्दों पर बोलने में कतराते हैं अपनी आवाज नहीं उठाते हैं वे सोचते हैं कि जैसे चल रहा है वैसे ही चलते  रहने देना चाहिए।इसी में शासन करने वाले लोग भी हैं विपक्ष के लोग भी शामिल हैं यह सभी इसी में आनंदित महसूस करते हैं। 

हम सभी हाड मांस के पुतले हैं हम सभी की जरूरतें हैं।

हम सभी देख रहे हैं और निराशा हो रहे हम लोग सभी चाहते हैं की एक बदलाव कैसे हो, विकास कैसे हो, इसकी चाहत हम सभी के मन में है।

हम लोग का उद्देश्य ही हैं कि अगर कोई शांत रुपी तालाब में एक कंकड़ फेंकने से जो तरंग उत्पन्न होती हैठीक उसी तरह से समाज में कहीं कोई गड़बड़ियां हो तो उसमें यथा स्थिति दिखाई पड़ती है  यथास्थिति में कंकड़ रूपी अपनी अपेक्षाएं फेकनी चाहिए हलचल होनी चाहिए ऐसा प्रयास हम लोगों का होना चाहिए।

भारतीय जनतंत्र मोर्चा का अभियान है कि भ्रष्टाचार मुक्त विकास हो, 

आज हमारे यहां जो शासन में है उनके नजदीकी लोग इडी के चपेट में आ रहे हैं पता चलता है कि कहीं हजार करोड़ का कहीं 12 सौ करोड़ का घोटाला हो रहा है हमारे संसाधनों को जो विकास कार्य में लगाने वाले लोग हैं वह संसाधन को कालाबाजारी में झोंक दिए हैं और उससे पैसा कमा कर अपना घर अपना तिजोरी भरते रहते हैंऔर ऐसी कार्रवाई के बाद जब कोई यदि या सीबीआई पकड़ती है तो लोग बहानेबाजी करते हैं कि सब हमारे पीछे पड़ गई है ईडी। लोग यह नहीं सोचते हैं कि जब ईडी अपनी कार्रवाई करती है तो उनकी गलतियों का परिणाम होता है और वह उसे राजनीति का रूप दे देते हैं। सरकार ने मनोवैज्ञानिक तरीके से 1932 खतियान लागू कर दिया जबकि उनका विधि विभाग कहता है कि यह उचित नहीं है गलत है फिर भी उसको राज्यपाल के हाथ भेज दिया है यह क्या है एक तरफ माननीय मुख्यमंत्री कहते हैं कि यह नहीं हो सकता दूसरी तरफ कहते हैं जो हम चाहेंगे वही होगा तो व्यवस्था कैसे चलेगी इसकी जानकारी रखनी होगी

माननीय सरयू राय ने व्यंग में बात कही कि कहीं से कोई खड़ा हो जाएगा बोल देगा कि हम आपके लिए स्वर्ग में जाने के लिए सीढ़ी बना देंगे,कोई आकर कह देगा कि हमारे कंसलटेंट बहाल कर दिए हैं कोई आकर कह देगा कि हम टेंडर भी निकाल दिए हैं लेकिनसभी लोग जानते हैं कि ऐसी कोई भी सही नहीं है जो सीधे स्वर्ग तक जा सके।

श्री राय ने कहा कि विपक्षी दल को भी जितना इसका प्रतिकार करना चाहिए उतना नही हो पाता है।

अपने भीतर एकता नहीं बना पाते हैं जिसके कारण जनता शांत हो जाती है शिथिल पड़ जाती है। हमारा जो कानून बना हुआ है वह कानून भी इसके सामने लाचार पड़ जाता है क्योंकि कानून भी किसी न किसी के हाथ से लागू होता है।

 भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र तिवारी जी ने कहा कि हम लोग ऐसे ऐसे छोटे-छोटे समूह को इकट्ठा करके लोगों की छोटी-छोटी समस्याएं वृद्धा पेंशन, निर्वाचन कार्ड, विधवा पेंशन इत्यादि की समस्याओं को दूर करेंगे उन्होंने एक मूल मंत्र बताया पार्टी का संपर्क, समस्या और समाधान, इसके जरिए जो भी लोग पीड़ित हैं उन्हें हमारी पार्टी से संपर्क करना होगा, अपनी समस्या बतानी होगी वह मिल बैठकर के उसका समाधान निकालेंगे। धन्यवाद ज्ञापन भी श्री टिंकू चौधरी ने किया आगंतुकों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था श्री चौधरी द्वारा की गई थी। इस अवसर पर दीपू सिन्हा, डॉक्टर अनिल कुमार, कार्तिक कुमार, विकी कुमार, राम कुमार, अनुज कश्यप, कृष्णा बरनवाल, सुरेंद्र सिंह, एसके गुप्ता, अभिषेक कुमार सिंह, शंभू शर्मा ,सुधीर सिंह, संतोष सोनी ,पंचम तिर्की ,चंदन सोनी, छोटू यादव, रामा ठाकुर, भोला रजक, राज तिर्की, अनुज कश्यप, पंचम पांडे, अभिषेक सिंह, राहुल सिंह भारी संख्या में लोग युवा माता एवं बहनों ने भी आज सदस्यता ली श्रीमती हीरा सोनी सरिता देवी मीना सिंह उषा देवी रूबी देवी पुष्पा देवी मधु देवी नगीना देवी सुनीता देवी शीला देवी मीना देवी.!


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ