RANCHI,JHARKHAND#आज 24.02.23 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की अध्यक्षता में अपने कार्यालय कक्ष में G-20 कार्यक्रम को देखते हुए रांची शहर के सुचारू यातायात संचालन हेतु बैठक किया गया।
RANCHI,JHARKHAND#आज 24.02.23 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण की अध्यक्षता में अपने कार्यालय कक्ष में G-20 कार्यक्रम को देखते हुए रांची शहर के सुचारू यातायात संचालन हेतु बैठक किया गया।
G-20 कार्यक्रम को देखते हुए रांची शहर के सुचारू यातायात संचालन के दौरान आने वाली समस्याओं जिसमें मुख्य रुप से सड़क की चौड़ीकरण, बिजली के खंभों को शिफ्ट करना, चौक चौराहों पर गड्ढा को मरम्मत करना, शहर के अंदर प्रवेश करने वाले वाहनों को रूट डायवर्ट करना एवं अन्य मुद्दों विचार विमर्श किया गया ताकि आम जनों को कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की समस्या ना हो, बैठक के दौरान उठाए गए समस्याओं का समाधान हेतु संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया।
बैठक में R.T.A, D.T.O, A.D.M L&O, Add. M.C RMC, Dysp Traffick. 1-2 के साथ यातायात के सभी थाना प्रभारी, बिजली विभाग, परिवहन विभाग एवं अन्य शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ