RAMGARH,JHARKHAND#*दीपक प्रकाश ने रामगढ़ के व्यवसाइयों और ठेले वालों से किया जनसंपर्क,एनडीए प्रत्यासी को वोट देने का किया अपील।*
शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने रामगढ़ पहुंचकर उपचुनाव में जनसंपर्क और बुद्धिजियों के संग बैठक कर एनडीए प्रत्यासी सुनीता चौधरी के पक्ष में मतदान करने की अपील कि।
रामगढ़ के एक सभागार में उन्होंने रामगढ़ के शिक्षाविदों एवं अन्य बुद्धिजीवियों के साथ हुए एक सम्मेलन में कहा की पिछले तीन सालों से झारखंड में सुरक्षा के साथ शिक्षा की स्थिति भी बत्तर हुई है। उन्होंने बताया की महागठबंधन में कांग्रेस और जेएमएम दोनो चोर चोर मौसेरे भाई की भूमिका में हैं जिन्हे जनता की जरूरतों से कोई लेना देना नही वो सिर्फ झारखंड के खनिज संसाधनों को लूटने के लिए ही झूठ बोलकर सत्ता पर काबिज हुए है।
सम्मेलन के बाद श्री प्रकाश ने दामोदर पुल से लेकर थाना चौक तक के सभी दुकानों और ठेले खोमचों वालों को पत्रक सौंपते हुए सभी से एनडीए गठबंधन की उम्मीदवार को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील कि।
जनसंपर्क अभियान में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के साथ उपचुनाव प्रभारी,प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद माननीय प्रो.आदित्य साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता,धनबाद विधायक राज सिन्हा,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रोहित लाल सिंह,प्रकाश मिश्रा,माथुर प्रसाद,भारत यादव,प्रो.आलोक सिंह,भाजुमो झारखंड के अमित कुमार,मिडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी,सोशल मीडिया संतोष शर्मा, आईटी प्रभारी प्रवीण सोनू इत्यादि लोगो ने हिस्सा लिया।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ