RANCHI,JHARKHAND#आज 25 फरवरी 2023 को युवा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव एवं झारखंड युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता मंतोष यादव ने सीसीएल के सीएमडी पी.एम प्रसाद से मुलाकात कर सफाई कर्मचारियों की समस्या से अवगत कराया ।

RANCHI,JHARKHAND#आज 25 फरवरी 2023 को युवा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव एवं झारखंड युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता मंतोष यादव ने सीसीएल के सीएमडी पी.एम प्रसाद से मुलाकात कर सफाई कर्मचारियों की समस्या से अवगत कराया ।

रांची, झारखंड।

*क्या है मामला*

आपको बताते चले कि दरभंगा हाउस सीसीएल मुख्यालय परिसर के अंदर  सफाई कर्मियों का वेतन पिछले कई महीनों से नही मिला है और ना ही वेतन का कोई निश्चित समय निर्धारित है साथ ही अनुचित तरीके से रोस्टर प्रणाली के तहत कार्य लिया जा रहा है जिस कारण पहले जो सफाईकर्मी मजदूरों से पूरे महीने कार्य लिया जाता था रोस्टर प्रणाली से महिने के 10-11 दिन ही कार्य करवाकर उतने दिन का ही वेतन दिया जा रहा है जिससे सफाई कर्मचारियों का माली स्थिति बद से बद्तर हो गया है  घर परिवार चलाना मुश्किल हो गया है भुखमरी के कगार पर खड़ा है। 

साथ ही शिकायत प्राप्त हुई है कि धुर्व ज्योति कंपनी द्वारा बाहर के नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को बुलाकर कार्य करवाया जाता है, ऐसे में पहले से कार्य करे कर्मचारीयों की नौकरी आफत में आ गई है।

आगे युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल ने सीसीएल के सीएमडी पी.एम प्रसाद से मिलकर सारी बातों से अवगत करवाते हुए कहा कि सफाई कर्मचारियों की न्यूनतम वेतन 595 रुपया प्रतिदिन है मगर कर्मचारियों को मात्र 300 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से मिल रहा है।

आगे कहा कि सभी कर्मचारियों का जॉब कार्ड बनाया जाएं और साथ ही धुर्व ज्योति कंपनी पर जांच की मांग की है।

सीएमडी पी.एम प्रसाद ने गंभीरता पूर्वक सभी बातों को सुनकर कहा कि सफाई कर्मियों की मांग जायज़ है और आश्वासन दिया कि इसपर जल्द करवाई किया जाएगा साथ ही रोस्टर सिस्टम को हटा कर सफाई कर्मियों को पूरे महीने का काम दिया जाएगा।

मंतोष यादव प्रवक्ता युवा राजद झारखंड प्रदेश।


By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ