DUMKA,JHARKHAND#*चौकीदार परमेश्वर सोरेन की मौत से पूरा थाना परिवार में मातम*

 DUMKA,JHARKHAND#*चौकीदार परमेश्वर सोरेन की मौत से पूरा थाना परिवार में मातम*

हँसडीहा सरैयाहाट

दुमका जिला के हँसडीहा थाना में कार्यरत चौकीदार परमेश्वर सोरेन मौत की खबर सुन पूरा हँसडीहा थाना परिवार में मातम सा छा गया। मौत की खबर सुन हँसडीहा थाना से परमेश्वर सोरेन के पैतृक गाँव खुदी मेरको, उत्तम पासवान, मनोज सिंह, मसीलाल सोरेन एवं कई सह कर्मी परमेश्वर सोरेन के घर पहुँचे सोकाकुल परिवार को संतावना दिया और परमेश्वर सोरेन के शव को कन्धा देकर पुरे सम्मान पुर्वक अंतिम विदाई संथाली रितिरीवाज से दी।



Report By Deepak Kumar (Dumka, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ