DUMKA,JHARKHAND#*बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर से शाम में निकलेगी बाबा की बारात* ।

 DUMKA,JHARKHAND#*बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर से शाम में निकलेगी बाबा की बारात* ।  

हँसडीहा

          आज शनिवार को महा शिव रात्रि, शिव विवाह के अवसर पर सुबह से ही बाबा ब्लेश्वर नाथ शिव मंदिर हँसडीहा में पूजा करने श्रद्धालुओं का भीड़ उमड़ ने लगी है । दूर के गावों से लोग यहां आकर पूजा अर्चना कर अपने मनोकामना पूर्ति की बाबा से मांग रहे हैं आशीर्वाद । आज देर शाम मंदिर परिसर से गाजे बजे के साथ बाबा की बारात निकाल कर ग्राम परिक्रमा करेगा ।

वहीं शिव मंदिर को ग्रामीणों के सहयोग से सजाया गया हैं जैसे लगता है पूरा शिव लोक आज धरातल पर विराजमान हैं।

सुबह से ही ग्रामीणों के द्वारा दिए गए सहयोग से खिचड़ी का प्रसाद खिलाया जा रहा हैं जो कल रात्री तक चलेगा। मंदिर में राम नाम की धुन कल तक और गीत सगीत का कार्यक्रम शिवविवाह होने तक चलेगा।

 आज बारात भर्मण के दौरान बरातियों के स्वागत के लिए ग्रामीणों के द्वारा चाय सरबत की कई जगह स्टॉल लगा कर स्वागत हेतु तैयार रहते हैं। शिव विवाह का कार्यक्रम हँसडीहा ग्राम प्रधान के अगुवाई में और उनके सहयोग के लिए पूरा समाज तैयार रहते हैं।



Report By Deepak Kumar (Dunka, Jharkhand)

By Madhu Sinha 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ