बोकारो । 20 जनवरी 2023 - बोकारो के सेक्टर 4 में चल रहे स्वदेशी स्वावलंबन मेले में स्थानीय हस्तशिल्प कारीगरों को अपने काम को बड़े पैमाने पर प्रदर्शित करने का अवसर मिल रहा है। इनमें वेदांता-ईएसएल सीएसआर के प्रोजेक्ट जीविका की महिलाएँ भी शामिल हैं जो अपने स्टॉल पर अपने हस्तशिल्प जैसे बांस के उत्पाद, कपड़े, मशरूम, मुरी, आदि प्रदर्शित कर रही हैं जिन्हें मामूली दामों पर खरीदा जा सकता है।
स्वदेशी मेला एक आत्म-निर्भर भारत बनाने की विचारधारा को संपन्न करने की दिशा में एक अनूठा कदम है। यह मेला 18 से 25 जनवरी 2023 तक सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक लगा हुआ है। इस मेले में लोग जीविका प्रोजेक्ट की महिलाओं द्वारा बनाये गए उत्पाद मिरि सर्किल ऐप पर भी बुक कर सकते हैं। यह एक अनूठा कदम है जो डिजिटल इंडिया को संभव बनाने की दिशा में योगदान दे रहा है।
इस तरह की प्रदर्शनियां आम जनता को स्थानीय शिल्पकारों के करीब लाती हैं और उनका आर्थिक रूप से समर्थन करने का मौका देती हैं।
स्थानीय शिल्प को बढ़ावा देने और महिलाओं को सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण प्रदान करने के विचार के समानांतर वेदांता-ईएसएल के प्रोजेक्ट जीविका ने हजार से अधिक महिलाओं के जीवन को सफलतापूर्वक प्रभावित किया है और एक समान समाज बनाने की दिशा प्रदान करता रहा है।
By Madhu Sinha
0 टिप्पणियाँ